मोतिहारी : शांतिपूर्ण नगर परिषद चुनाव के बाद एनडीए और महागंठबंधन नेताओं की नजर मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पद पर है. इन दलों से जुड़े कतिपय कदावर नेता शहर के विभिन्न वार्डों में रात के अंधेरे में जातिय समीकरण पर वोट मांगा गया तो रविवार को दिन के उजाले के बीच तेज धूप में मतदान
Advertisement
मुख्य पार्षद को ले एनडीए व महागंठबंधन में मंथन
मोतिहारी : शांतिपूर्ण नगर परिषद चुनाव के बाद एनडीए और महागंठबंधन नेताओं की नजर मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पद पर है. इन दलों से जुड़े कतिपय कदावर नेता शहर के विभिन्न वार्डों में रात के अंधेरे में जातिय समीकरण पर वोट मांगा गया तो रविवार को दिन के उजाले के बीच तेज धूप में […]
केंद्र के बाहर एनडीए और महागंठबंधन के कार्यकर्ता प्रत्याशियों के वोट
प्रतिशत और जीतने वालों की सूची बनाते रहे.
वोट समाप्ति के बाद समीक्षोपरांत अपने-अपने आलाकमान को संभावित सूची भी सौंप दी है, जैसा कि राजनीतिक जानकारों का कहना है. वर्तमान में मोतिहारी नगर परिषद मुख्य पार्षद का सीट अतिपिछड़ा महिला के लिए आरक्षित है और उपमुख्य पार्षद का सीट जेनरल (कोई) है. ऐसे में कौन अतिपिछड़ा महिला प्रत्याशी जीत रही है और वह किस दल से जुड़ी है.
इसको ले समीक्षा की जा रही है. उपमुख्य पार्षद के लिए जेनरल में उस समुदाय के प्रत्याशी बनाये जाने की चर्चा दोनों दलों में है जिस जाति के सर्वाधिक वार्ड पार्षद विजयी होंगे. इस बात पर भी सहमति बन सकती है कि अतिपिछड़ा महिला मुख्य पार्षद का सीट है तो अगड़ी या अल्पसंख्यक को उपमुख्य पार्षद बनाया जाये. वैसे ये सभी समीकरण चुनाव परिणाम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. वैसे राजद के पूर्व लोस व विधान सभा प्रत्याशी विनोद श्रीवास्तव तीन दिनों से मोतिहारी में जमे है.
चुनाव शांतिपूर्ण हो इसको ले अपील भी किया गया. लेकिन राजनीतिक जानकार इसे दूसरे नजरिये से देख रहे है. लोगों की मानें तो मुख्य पार्षद चुनाव आगामी लोस व विस की दिशा भी तय कर सकती है. इधर राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि महागंठबंधन मिल बैठ मुख्य पार्षद प्रत्याशी व उपमुख्य पार्षद प्रत्याशी बनायेगी. हमें बहुमत मिलेगा. इधर नगर भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने कहा है कि एनडीए (भाजपा) को 38 में 30-32 सीट पर उसके कार्यकर्ताओं की जीत होगी. मुख्य व उपमुख्य पार्षद फिर भाजपा समर्थक बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement