दो बच्चों के साथ न्याय के लिए भटक रही महिला
Advertisement
मां ने कहा, मेरे बच्चों का हो डीएनए टेस्ट
दो बच्चों के साथ न्याय के लिए भटक रही महिला मोतिहारी : प्रताड़ना, दहेज हत्या, छेड़खानी आदि नारी उत्पीड़न की घटनाओं से अलग घटनाओं में पीड़ित महिला मायके में है या न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है. हद तो यह है कि संतान उत्पत्ति के बाद घर से निकाली गयी महिला डीएनए […]
मोतिहारी : प्रताड़ना, दहेज हत्या, छेड़खानी आदि नारी उत्पीड़न की घटनाओं से अलग घटनाओं में पीड़ित महिला मायके में है या न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है. हद तो यह है कि संतान उत्पत्ति के बाद घर से निकाली गयी महिला डीएनए टेस्ट की मांग को ले पुलिस अधिकारियों से गुहार लगायी है. यह घटना पीपराकोठी थाना के जीवधारा की है. शहर के ठाकुरबाड़ी और कल्याणपुर थाना के तुलसीपट्टी गांव में भी ब्याहता महिला परवरिश के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है. इधर बेसहारा महिलाओं के लिए काम करनेवाली अग्नि पंख ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिलाओं को हर हाल में न्याय दिलाने की बात कहीं है.
न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों से लगाई गुहार
जीवधारा के सुनिल कुमार के साथ 2010 में ब्याही गयी महिला को पहली संतान न हुआ. पति की मेडिकल शिकायत के बाद पंचायती हुई. महिला के अनुसार पंचायती व पारिवारिक रजामंदी से देवर अनिल से शादी की बात के बाद दो संतान हुआ. उसके बाद देवर की शादी तय कर दी गयी. मामले में पीपराकोठी थाना में कांड संख्या 35/17 दर्ज है. आवेदन के बाद पुलिस भी शादी नहीं रोक पायी. लेकिन एक अप्रैल 2017 को उसके पति सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर पीड़ित महिला दो बच्चों के साथ मायके में रह रही है. महिला ने एसपी, महिला हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री आदि को पत्र लिख बच्चों और देवर का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है.
2008 में ब्याही गयी शिवहर तरियानी छतौनी की पीड़ित महिला 2015 तक पति के साथ रही. पति एयरफोर्स में थे. पहली पत्नी की मौत के बाद उक्त शादी की. मामला कल्याणपुर थाना के तुलसीपट्टी की है. नौकरी से अवकाश लेने के बाद विभागीय लाभ भी मिला. रिटायर्ड के बाद पति मोहन सिंह ने छोड़ दिया और उक्त महिला मां बनने के नैसर्गिक अधिकार से भी वंचित रही. अब खोरिश के अधिकार के साथ पति से तालाक वाद (234/15) की लड़ाई लड़ रही है. कहते है कि पहली पत्नी से तीन संतान था. बावजूद नौकरी में पत्नी को मिलनेवाली लाभ के लिए दूसरी शादी की गयी थी.
सहयोग करेगी पुलिस
मामलों में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तार की जायेगी. पीड़ित महिला को न्याय दिलाने में पुलिस हर संभव सहयोग करेगी.
पंकज रावत, डीएसपी सदर, पूर्वी चंपारण
नगर थाना के ठाकुरबाड़ी मोहल्ले में एक महिला को चार बच्चों के साथ घर से निकाल दिया परिजनों ने. शादी मोहल्ले के प्रकाश पाण्डेय से हुई थी. घटना को ले नगर थाना कांड संख्या 96/2016 दर्ज है. पुलिस ने पांच आरोपी में एक को गिरफ्तार किया. शेष अब भी फरार है. इधर महिला बच्चों के साथ न्याय के लिए भटक रही है. ससुराल वाले पत्नी मानने से इंकार कर रहे है, जबकि पारिवारिक कार्ड में उक्त महिला का नाम दर्ज है. आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत है, बावजूद वे लोग पुलिस पकड़ से बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement