अलर्ट. सिविल वर्दी में भी कोर्ट परिसर में घूम रहे हैं जवान
Advertisement
पहले से चाक-चौबंद हुई कोर्ट परिसर की सुरक्षा
अलर्ट. सिविल वर्दी में भी कोर्ट परिसर में घूम रहे हैं जवान मोतिहारी : बेतिया कोर्ट परिसर में बबलू दूबे की हत्या के बाद मोतिहारी कोर्ट परिसर की सुरक्षा पहले से ज्यादा चाक-चौबंद कर दी गयी है. मुख्य द्वार पर पुलिस बल की मौजूदगी में संदिग्ध लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही […]
मोतिहारी : बेतिया कोर्ट परिसर में बबलू दूबे की हत्या के बाद मोतिहारी कोर्ट परिसर की सुरक्षा पहले से ज्यादा चाक-चौबंद कर दी गयी है. मुख्य द्वार पर पुलिस बल की मौजूदगी में संदिग्ध लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. झोला, बैग लेकर कोर्ट आनेवाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है.
सिविल वर्दी में भी कोर्ट परिसर में पुलिस कर्मी भ्रमणशील है. हाजत से लेकर कोर्ट परिसर तक के रास्ते में पुलिस व कैदियों के दुकानों पर घुमने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. इसको ले डीएम अनुपम कुमार, एसपी जितेंद्र राणा ने कई महत्वपूर्ण निर्देश सुरक्षा को ले दिये है. अनावश्यक रूप से भ्रमणशील बाइक को कोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. गेट पर ही बाइक को स्टैंड में लगाने की सलाह दी जाने लगी है. युवा वर्ग के लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है.
निर्देश के आलोक में कोर्ट परिसर के कुछ छोटे गेट बंद भी किये जा सकते है. तत्काल सीसीटीवी लगनेवाले स्थलों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. सदर डीएसपी पंकज रावत ने बताया कि सुरक्षा के बिंदु पर किसी तरह की कोताही नहीं की जा रही है. किसी स्तर पर अगर लापरवाही पकड़ी जाती है तो दोषी के खिलाफ कारवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement