मधुबन/फेनहारा : बेतिया कोर्ट में पेशी के दौरान हुई बबलू दूबे हत्याकांड में फेनहारा के पीपरा करीमदाद से सूरज महतो नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सूरज बाईक चोर गिरोह का भी सरगना है. गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर फेनहारा पुलिस ने छतौनी से चोरी की गयी उजले रंग की अपाची […]
मधुबन/फेनहारा : बेतिया कोर्ट में पेशी के दौरान हुई बबलू दूबे हत्याकांड में फेनहारा के पीपरा करीमदाद से सूरज महतो नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सूरज बाईक चोर गिरोह का भी सरगना है. गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर फेनहारा पुलिस ने छतौनी से चोरी की गयी उजले रंग की अपाची बाईक बरामद किया है. फिलहाल सूरज को पुलिस बबलू दूबे हत्याकांड में अपने साथ बेतिया ले गयी है. सूरज की गिरफ्तारी रविवार को उसके घर से हुई है,
जिसका संबंध जिले के अन्य बड़े अपराधियों से बताया जा रहा है. फेनहारा थानाध्यक्ष रोहित ने बताया कि सूरज पर मोतिहारी के छतौनी,चकिया और फेनहारा थाने में बाईक चोरी का मामला दर्ज है.
मार्च में सूरज के दो साथियों को पुलिस ने बाइक के साथ किया था गिरफ्तार: पुलिस ने मार्च महीने में फेनहारा से चोरी की बाइक के साथ शिवम और अरुण सहनी नामक युवक को गिरफ्तार किया था. मामले में सूरज के नाम का खुलासा किया था, जो अपने साथियों के साथ बाइक चोरी का बड़ा रैकेट संचालित करता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिवम की गिरफ्तारी के लिये उसका नंबर सर्विलांस पर रखा गया था. सूरज और उसका गिरोह चोरी की बाइक को नेपाल में औने-पौने दाम पर बेचा करता था. हाल ही में मधुबन मलंग चौक से चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार चकरपेटा के गौरीशंकर सहनी भी सूरज और शिवम की चोरी की बाईक को खपाता था. सूरज पर फेनहारा थाना में कांड संख्या 12/17 और 25/17 दर्ज है. इसके अलावे जैसे ही रविवार को वह अपने घर पहुंचा, उसकी खोज में बेतिया पुलिस पहुंच गयी.