17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमाह पांच तारीख को जमा करें दावा पत्र

अनुमंडल के आशा फैसिलेटरों के साथ पीएचसी प्रभारी ने की बैठक रक्सौल : अनुमंडल के आशा फैसिलेटर की बैठक सोमवार को पीएचसी में प्रभारी डॉ शतरचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आदापुर, छौड़ादानो, रामगढ़वा व रक्सौल के आशा फैसिलेटर ने भाग लिया. प्रभारी डॉ शर्मा ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि […]

अनुमंडल के आशा फैसिलेटरों के साथ पीएचसी प्रभारी ने की बैठक

रक्सौल : अनुमंडल के आशा फैसिलेटर की बैठक सोमवार को पीएचसी में प्रभारी डॉ शतरचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आदापुर, छौड़ादानो, रामगढ़वा व रक्सौल के आशा फैसिलेटर ने भाग लिया.
प्रभारी डॉ शर्मा ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि हर आशा प्रत्येक महीना के पांच तारीख तक हर हाल में अपने भुगतान का दावा पत्र पीएचसी में जमा करा दे ताकि उन्हें समय पर भुगतान हो सके. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर गर्भवती महिलाओ के घर-घर जाकर उसकी जांच करे व बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराये.
वहीं परिवार नियोजन पर भी विशेष फोकस देने का निर्देश दिया गया कि आशा अपने पोषक क्षेत्र में परिवार नियोजन को लेकर घर-घर भ्रमण कर लोगों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए जागरूक करे. साथ ही संस्थागत प्रसव के लिए गर्भवती माताओ को प्रेरित करे ताकि वे सुरक्षित संस्थागत प्रसव करा सके. वहीं उन्होंने कहा कि गृह भ्रमण के दौरान मोबाइल कुंजी का प्रयोग करें व टीकाकरण के बारे में उचित सलाह लाभुको को दे.
इसके साथ ही ड‍्यू लिस्ट व सर्वे पंजी को अपडेट करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीएचएम आशिष कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नंदन झा, जिला आउटरीच व न्यूट्रिशन ऑफिसर अभिनंदन आनंद, बीसीएम अजय कुमार, प्रमोद बैठा, बीएन केयर विक्रांत कुमार, रूपेश कुमार, संदीप कुमार, युनिसेफ के एसआरसी निशांत अहमद, यूनिसेफ के एसएमसी डॉ धर्मेन्द्र कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, बीबीसी मीडिया प्रभारी राजेश गिरि सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें