चार फीडरों में सात-सात घंटे ठप रही बिजली
Advertisement
तीन दिन तक रहेगा संकट
चार फीडरों में सात-सात घंटे ठप रही बिजली मोतिहारी : भीषण गर्मी में फुल लोड बिजली के बावजूद शहर के लोग हाथ पंखा झेलने को विवश हैं. कारण मोतिहारी मजुराहां ग्रिड के पास निर्माणाधीन संग्रामपुर हाई पावर ग्रिड के लिए किया जा रहा है टावर का निर्माण. बिजली ठप रहने की स्थिति सोमवार तक रहेगी. […]
मोतिहारी : भीषण गर्मी में फुल लोड बिजली के बावजूद शहर के लोग हाथ पंखा झेलने को विवश हैं. कारण मोतिहारी मजुराहां ग्रिड के पास निर्माणाधीन संग्रामपुर हाई पावर ग्रिड के लिए किया जा रहा है टावर का निर्माण. बिजली ठप रहने की स्थिति सोमवार तक रहेगी. आवश्यकता हुई तो मंगलवार को भी बिजली ठप रह सकती है.
कार्यपालक अभियंता ट्रांसमिशन कुमार गिरीश ने बताया कि आपूर्ति विभाग से सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आपूर्ति ठप करने की अनुमति मांगी गयी थी. लेकिन राजस्व वसूली व अन्य कार्यों को ले दिन 12 बजे से शाम छह बजे तक काम करने की अनुमति मिली है.
ऐसे में बिजली आपूर्ति सोमवार तक 11 बजे दिन से शाम छह बजे तक ठप रहेगी.
प्रभावित क्षेत्र में बेलिसराय उपकेंद्र का शांतिपुरी, सदर अस्पताल क्षेत्र, चांदमारी फिडर और माधोपुर उपकेंद्र के हरसिद्धि क्षेत्र में बिजली अापूर्ति प्रभावित रहेगी. विभाग की माने तो तीन दिनों में कार्य नहीं हुआ तो मंगलवार को भी आपूर्ति ठप रह सकती है. वैसे शनिवार को भी दिन के 11 बजे से इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रही. बगैर सूचना आपूर्ति ठप होने से लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. क्योंकि बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना विभाग द्वारा किसी माध्यम से नहीं दी गयी थी.
कांटी के बदले मोतीपुर से मिल रही बिजली : कांटी उत्पादन केंद्र से बिजली अापूर्ति बंद कर दी गयी है. नये सिरे से अब मोतीपुर 220 केवीए ग्रिड से मोतिहारी को बिजली की आपूर्ति हो रही है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मोतीपुर से बिजली आपूर्ति आरंभ होने से लो वोल्टेज की समस्या कुछ हद तक दूर हुई है. एक-दो माह में संग्रामपुर 400 केवीए का पावर ग्रिड चालू होने के बाद जिले से लो-वोल्टेज की बात कौन कहें, बिजली अनापूर्ति की समस्या दूर हो जायेगी.
बेलिसराय के तीन फीडर और माधोपुर का हरसिद्धि होगा प्रभावित
400 केवीए के टावर निर्माण की चल रही है प्रक्रिया
संग्रामपुर हाई पावर ग्रिड से जोड़ने को हो रहा निर्माण कार्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement