मोतिहारी : छतौनी थाना के मठिया चौक के पास बाइक सवार विनोद कुवर को एक लापरवाह टेंपोचालक ने ठोकर मार दी. गंभीर रूप से घायल विनोद को मणी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक मुफस्सिल थाना के बसतपुर बाड़ा टोला का रहने वाला था. बताया जाता है कि विनोद कुंवर शहर से मार्केटिंग कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे.
इस दौरान मठिया चौक के पास एक लापरवाह टेंपोचालक ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना के बाद टेंपो लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार को हॉस्पीटल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. चालक नाबालिग था. मणी हॉस्पिटल के डाॅ हरिशंकर तिवारी ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. शव लेकर चले गये.