30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने कालाजार प्रभारी को लगाई कड़ी फटकार

चकिया : जिला चिकित्सा पदाधिकारीडॉक्टर प्रशांत कुमार ने बुधवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और उनके साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर रविशंकर भी शामिल थे. निरीक्षण दौरान घोर अनियमितता ही अनियमितता नजर आई . कालाजार बोर्ड देखकर सी एस ने नारजगी परकट की और कहा कि यहां रोगी के स्वास्थ्य की जांच […]

चकिया : जिला चिकित्सा पदाधिकारीडॉक्टर प्रशांत कुमार ने बुधवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और उनके साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर रविशंकर भी शामिल थे. निरीक्षण दौरान घोर अनियमितता ही अनियमितता नजर आई . कालाजार बोर्ड देखकर सी एस ने नारजगी परकट की और कहा कि

यहां रोगी के स्वास्थ्य की जांच कैसे की जाती है. साथ ही कालाजार प्रभारी को फटकार लगाई. ऑपरेशन थिएटर के उपकरणों पर पड़ी धूल को देखकर पदस्थापित चिकित्सकों से पूछा कि उपकरणों का उपयोग ऑपरेशन के लिए कर सकते हैं. इस पर सभी चिकित्सक मौन रहे. बंद पडे अल्ट्रासाउंड की स्थिति पर भी उन्होंने चिंता प्रकट की तो सी एस को बताया गया कि नौ महीने से बंद रहने के कारण उसकी बैटरी बेकार हो गई है. जिसे लेकर अल्ट्रासाउंड बंद है.

निरीक्षण के क्रम मे इमरजेंसी वार्ड के गंदगी पर भी सवाल खड़ा किया। ड्रेसिंग रूम के रखरखाव और स्थिति पर भी सवाल उठाया ।कर्तव्य के निर्वहन में कोताही को देख कर एक ए एन एम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. यक्ष्मा जांच केंद्र की स्थिति पर भी असंतोष प्रकट किया . साथ ही परिसर में फैले गंदगी पर भी असंतोष जताया. चिकित्सकों के साथ बैठक कर कमियो को दूर करने संबंधी निर्देश दिए . मौके पर चिकित्सा प्रभारी डाक्टर पी के सिन्हा, डॉक्टर अरशद अयुब , डॉक्टर रश्मि प्रिया, डॉक्टर तेज नारायण , डॉक्टर चंदन, डॉक्टर फारुख, डॉक्टर नजमुल होदा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

बीइओ ने की जांच
गोविंदगंज . क्षेत्र के भेलानारी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण बीईओ ने बुधवार को किया. बीइओ योगेंद्र राय शर्मा ने विद्यालय में विगत तीन सप्ताह से बंद पड़े एमडीएम को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों के समक्ष सचिव पद का वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए एमडीएम को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद को दिया.
विदित हो की विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पद के चयन के विवाद को लेकर लगभग तीन सप्ताह से एमडीएम बंद है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी से की थी. बीइओ श्री शर्मा ने सचिव पद के चयन को पूरा होने तक प्रधानाध्यापक व वरीय शिक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से खाता का संचालन कर एमडीएम को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. जांच टीम में बीआरपी बीरेंद्र कुमार, सीआरसी मिंटू कुमार मिश्र, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें