13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने शहर के पंचवटी होटल में लिये थे दो कमरे

ठेकेदार गोली कांड. पुलिस को होटल से मिले कई सबूत होटल से गांजा पीकर निकले और ठेकेदार पर चला दी गोली दो मई की शाम में बुक कराया कमरा, चार मई को सुबह में छोड़ा मोतिहारी : शहर के गायत्री मंदिर के पास संवेदक जितेंद्र ठाकुर को गोली मारने वाले चारों अपराधी होटल पंचवटी में […]

ठेकेदार गोली कांड. पुलिस को होटल से मिले कई सबूत

होटल से गांजा पीकर निकले और ठेकेदार
पर चला दी गोली
दो मई की शाम में बुक कराया कमरा, चार
मई को सुबह में छोड़ा
मोतिहारी : शहर के गायत्री मंदिर के पास संवेदक जितेंद्र ठाकुर को गोली मारने वाले चारों अपराधी होटल पंचवटी में ठहरे थे. अपराधियों ने दो मई की शाम करीब 3:50 में होटल पहुंच कर कमरा नंबर 7 व 12 बुक कराया. वहीं चार मई की सुबह गांजा पीकर चारों अपराधी होटल से करीब 5:30 सुबह में निकल गये, उसके बाद गायत्री मंदिर के पास करीब छह बजे संवेदक को गोली दाग फरार हो गये. होटल के कस्टमर रजिस्टर को खंगालने पर पुलिस को इसके सबूत मिले है.
कस्टम रजिस्टर पर गोलीकांड का मुख्या आरोपी सुगौली लाल परसा के अवनीत कुमार का हस्ताक्षर है. उसने कस्टमर रजिस्टर के एक कॉलम में साथ आये तीनों बदमाशों को अपना रिश्तेदार बताया है. होटल पंचवटी शहर के बेलिसराय मोहल्ला में है. पुलिस को इस बात की जानकारी भी मिली है कि होटल के स्टॉफ द्वारा अपराधियों को शराब की बोलत भी मुहैया करायी गयी थी.
अनुसंधानकर्ता धर्मजीत महतो ने बताया कि संवेदक गोली कांड में गिरफ्तार सुगौली भटहा के मुकेश कुमार, बेतिया मझौलिया के भीम सिंह व रामगढवा के अमित कुमार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं मुख्य आरोपी सुगौली लाल परसा के अवनीत कुमार व संजीव कुमार की तलाश में छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द दोनों पकड़े जायेंगे.
तीन मई को मंदिर के पास बदमाशों ने किया ठेकेदार का इंतजार: संवेदक को गोली मारने का प्लान तीन मई को ही था. चारों बदमाश होटल से निकल गायत्री मंदिर के पास एक चाय की दुकान पर संवेदक के आने का घंटों इंतजार किया, लेकिन संवेदक उस दिन मॉर्निंगवॉक पर नहीं निकले. लाइनर ने फोन से बताया कि जितेंद्र आज टहलने नहीं जायेंगे. लाइनर से सूचना मिलने पर चारों बदमाश वापस होटल लौट आये.अगले दिन लाइनर ने कहा कि जितेंद्र पीला टीशर्ट पहन मॉर्निंगवॉक पर निकल चुके हैं. सिग्नल मिलने पर होटल में गांजा पीकर गायत्री मंदिर के पास चाय दुकान पहुंचे. जितेंद्र पर नजर पड़ते ही बाइक से पहुंच गोली मार दी.
40 हजार में गोली मारने को तैयार हुआ था मुकेश
संवेदक गोलीकांड में गिरफ्तार मुकेश सिंह को संवेदक की हत्या के लिए अवनीत ने 40 हजार रूपये का लालच दिया था, लेकिन पैसा मिलने से पहले मुकेश अपने साथियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ गया. इसका खुलासा मुकेश ने पुलिस के समक्ष किया है. उसने बताया है कि जेल से छुटने पर सुगौली बाजार में दवा की दुकान खोला. उसके दुकान पर अवनीत व संजीव ने आकर कहा कि एक ठेकेदार की हत्या करनी है. वह हमलोगों के ठेकेदारी में अड़चन पैदा कर रहा है. दोनों ने इस काम के लिए 40 हजार देने का वादा किया. कहा कि उस पैसे से तुम अपना केस खत्म करवा लेना.
सुगौली स्टेशन पर बनाया हत्या का प्लान
दो मई की सुबह अवनीत व संजीव ने मुकेश को फोन कर सुगौली रेलवे स्टेशन पर बुलाया. मुकेश वहां पहुंचा तो दोनों के साथ मझौलिया का भीम सिंह भी था. स्टेशन पर ही प्लान बना कि संवेदक जितेंद्र ठाकुर की हत्या करनी है. अवनीत व संजीव ने दो बाइक और चार पिस्टल की व्यवस्था की. एक बाइक पर भीम सिंह व मुकेश तथा दुसरी बाइक पर संजीव व अवनीत सवार होकर करीब तीन बजे मोतिहारी पंचवटी होटल पहुंचे. होटल में दो कमरा बुक कराया. अवनीत घटना के लिए पहले से एक लाइनर को सेट किया था, जो लगातार उसके सम्पर्क में था.
चुली सिंह ने बदमाशों को भागने के लिए दी बोलेरो
मुकेश ने पुलिस को बताया है कि संवेदक जितेंद्र ठाकुर पर अवनीत व संजीव ने पिस्टल से गोली चलायी थी. मुकेश की बाइक पर पीछे संजीव सिंह व भीम के बाइक पर पीछे अवनीत सिंह बैठा था. घटना को बाद लखौरा होते हुए सभी अमित सिंह के गांव रामगढवा पहुंचे. अमित के घर एक बाइक व दो पिस्टल रख सभी चुली सिंह मुखिया के घर पहुंचे.
मुखिया ने सुगौली जाने के लिए उनलोगों को बोलेरो दिया. सुगौली पहुंच सभी अपने-अपने घर चले गये. मुकेश ने अवनीत को फोन किया तो नहीं लगा. भीम से बात हुए तो बोला की पैसा देने अवनीत कल आयेगा. उसके बाद पुलिस खोजने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें