मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल थाना अंतर्गत नया टोला इलाके से सशस्त्र सीमा बल :एसएसबी: की एक टीम ने 25 लाख रुपये के अवैध मादक पदार्थ ब्राउन सुगर के साथ आज दो नेपाली नागरिकों को धर दबोचा. एसएसबी 47वीं बटालियन के कमांडेंट सोनम छेरिंग ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 250 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ पड़ोसी देश नेपाल के बारा जिला निवासी सोनू पंडित और रमेश प्रसाद यादव को आज गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त ब्राउन सुगर की कीमत करीब 25 लाख रुपये बतायी गया है. एसएसबी कमांडेंट ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ब्राउन सुगर की उक्त खेप के साथ नेपाल से भारतीय सीमा में दोनों ने प्रवेश किया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ किए जाने के बाद अग्रतर कार्रवाई के लिए उन्हें रक्सौल पुलिस के हवाले कर दिया है.