11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबगंज में महिलाओं ने ताड़ी की पांच दुकानें तोड़ीं

तोड़ी गयीं ताड़ी की दुकानें. व इनसेट में तोड़फोड़ के दौरान दुकानदारों के हमले में घायल महिला. साहेबगंज : नगर पंचायत के आशापट्टी स्थित सुखनर मठ के पास ताड़ी की दुकानें शनिवार को महिलाओं की टोली ने तहस-नहस कर दी. मटके व ड्रम में रखी ताड़ी को जमीन पर उड़ेल दिया. इस दौरान दुकानदारों से […]

तोड़ी गयीं ताड़ी की दुकानें. व इनसेट में तोड़फोड़ के दौरान दुकानदारों के हमले में घायल महिला.

साहेबगंज : नगर पंचायत के आशापट्टी स्थित सुखनर मठ के पास ताड़ी की दुकानें शनिवार को महिलाओं की टोली ने तहस-नहस कर दी. मटके व ड्रम में रखी ताड़ी को जमीन पर उड़ेल दिया. इस दौरान दुकानदारों से महिलाओं का विवाद भी हुआ. इस दौरान रसूलन खातून ने एक दुकानदार पर चाकू से हमले का आरोप लगाया है. हालांंकि पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम एक दर्जन महिलाएं सुखनर मठ के पास स्थित ताड़ी की दुकानों पर पहुंचीं. पहुंचते ही दुकानों की झोंपड़ियों को उजाड़ना शुरू कर दिया. इस क्रम में दुकानदारों ने
साहेबगंज में महिलाओं
साहेबगंज में महिलाओं
विरोध भी जताया, लेकिन महिलाओं के हुजूम ने पांच दुकानों को तहस-नहस कर दिया. दुकानों में रखी ताड़ी को उड़ेल दिया. नेतृत्व कर रहीं रसूलन खातून ने बताया कि वहां मीट-मछली की दुकान में शराब बेचनेवाले रामप्रवेश पटेल ने चाकू से हमला कर दिया. होली के समय ही थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांगी की थी. तब एएसआइ ने दुकानें बंद करा दीं, लेकिन अगले ही दिन दुकानें फिर से खुल गयीं. इसके बाद सूचना के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. वहां सुनील राम, मुकेश राम, सीताराम, अकलू मेहरा, रामप्रवेश पटेल व अशोक राम ताड़ी की दुकान चलाते हैं.
रसूलन का कहना था कि ताड़ी की दुकानों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इस कारण चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. दुकान के आसपास से गुजरनेवाली लड़कियों व महिलाओं को उनकी फब्तियां झेलनी पड़ती हैं. इधर, थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने इस घटना को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है.
महिलाओं ने दुकानों को तोड़ने के बाद जमीन पर उड़ेल दी ताड़ी
िवरोध में दुकानदारों ने महिला को चाकू गोद िकया घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें