21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों तरफ आइएसआइ का बढ़ रहा प्रभाव

रक्सौल : आइएसआइ भारत-नेपाल सीमा के दोनों तरफ के इलाके को अपने लिए सेफ जोन मान कर काम कर रही है. यहीं कारण है कि पिछले तीन महीने में सीमा के दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन लोगों को आइएसआइ के इशारे पर भारत के विरुद्ध बड़े पैमाने पर काम करने का खुलासा हुआ है. […]

रक्सौल : आइएसआइ भारत-नेपाल सीमा के दोनों तरफ के इलाके को अपने लिए सेफ जोन मान कर काम कर रही है. यहीं कारण है कि पिछले तीन महीने में सीमा के दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन लोगों को आइएसआइ के इशारे पर भारत के विरुद्ध बड़े पैमाने पर काम करने का खुलासा हुआ है. कानपुर, घोड़ासहन व आदापुर ट्रेन विस्फोट का मास्टरमाइंड समशुल होदा नेपाल के बारा जिला के कलैया का रहने वाला था तो आइएसआइ के इशारे पर भारतीय अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए काम करने वाला यूपी व दिल्ली पुलिस का इनामी आबी अहमद बारा जिला के सिमरौनगढ़ का रहनेवाला है.

शमसुल होदा ने सीमा के दोनों तरफ एक दर्जन लोगों को भारत विरोधी काम में संलिप्त किया था तो आबी अहमद की गिरफ्तारी के बाद अब खुलासा हो सकेगा कि उसने आइएसआइ के कितने एजेंट बनाये हैं. समशुल होदा ने अपने नेपाली कारिंदे ब्रजकिशोर गिरि के सहयोग आदापुर में दीपक राम, अरुण राम, राकेश कुमार, उमाशंकर पटेल, मोती पासवान समेत कई युवाओं को आइएसआइ से जोड़कर भारतीय क्षेत्र में विस्फोट कराया था. इससे साफ है कि आइएसआइ अब सीमा के दोनों तरफ तेजी से काम कर रही है.

हालांकि पिछले दिनों एनआइए की टीम ने इन इलाकों में दो दर्जन से अधिक बार छापेमारी कर पूरे गिरोह का खुलासा किया था. इधर, एनआइए के साथ-साथ बेतिया पुलिस व मोतिहारी पुलिस के सहयोग से आबी अहमद को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी कई दफा नेपाल के वीरगंज शहर एवं अन्य शहर से फेक करेंसी के कारोबार होने का खुलासा हो चुका है.

दुबई से ‘चाचा’ भेजता है भारत में नोटों की खेप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दुबई में रहने वाला 50 साल का एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन सैफी उर्फ चाचा अपने लोगों के जरिये भारत में जाली नोट भेजने का काम करता है. वर्ष 2014 में दिल्ली एयरपोर्ट से 50 लाख रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार इकरामुल अंसारी को सैफी ने ही नोट सप्लाई किये थे. चाचा दुबई में काम कर रहे भारतीय, नेपाली व बांगलादेशी कामगारों को लालच देकर उनसे फर्जी नोटों की तस्करी करवाता है. चाचा ऐसे लोगों को रिटर्न एयर टिकट तो देता ही है, साथ ही नकली नोटों पर कुल रकम का 1 पर्सेंट कमिशन देता है. सूत्रों की माने तो ‘चाचा पाकिस्तान की आइएसआइ के जरिए जाली इंडियन करेंसी की खरीदारी किया करता था और फिर उसे भारत और नेपाल के लोगों की मदद से दुबई से भारत भेजा करता है. इकरामुल अंसारी, अबी अहमद समेत तमाम लोग कूरियर का काम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें