मोतिहारी : शिक्षकों की समस्या के समाधान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है. इस संबंध में जिला गोपनीय शाखा द्वारा एक पत्र जारी किया गया है. नवगठित समिति का मुख्य कार्य शिक्षकों की समस्या का अनुश्रवण कर उनका नियमानुकूल निवारण करने का प्रयास करना है.
Advertisement
शिक्षकों की समस्या के समाधान को लेकर समिति गठित
मोतिहारी : शिक्षकों की समस्या के समाधान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है. इस संबंध में जिला गोपनीय शाखा द्वारा एक पत्र जारी किया गया है. नवगठित समिति का मुख्य कार्य शिक्षकों की समस्या का अनुश्रवण कर उनका नियमानुकूल निवारण करने का प्रयास करना […]
समिति प्रत्येक माह शिक्षकों की समस्याओं पर मासिक बैठक करेगी. प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास प्रशाखा मोतिहारी इसके सचिव होंगे. समिति की मासिक बैठक में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, टीईटी/एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ, बिहार प्रदेश इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ तथा बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि भाग ले सकते है. मालूम हो कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह की तैयारी के समय विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा विरोध-प्रदर्शन की बात सामने आयी थी, जिसके बाद इन संघों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने बैठक की थी, जिसमें शिक्षक संघों ने डीइओ कार्यालय के खिलाफ शिकायत की थी, जिसको आलोक में इस समिति काव गठन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement