मोतिहारी : तुरकौलिया मझार मध्य विद्यालय के शिक्षक कन्हैया पाण्डेय पर सोमवार को जानलेवा हमला हुआ. शहर के अगरवा मोहल्ला में कुछ लोगों ने उनको घेर कर पीटा. वही ईट व रॉड से मार उनका सिर फोड़ दिया. सूचना मिलते ही नगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. तबतक हमलावर भाग चुके थे. पुलिस ने घायल शिक्षक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. शिक्षक कन्हैया का श्रीकृष्ण नगर में मकान है. घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है.
उन्होंने पुलिस को बताया है कि सात मई को उनकी बेटी की शादी है. सोमवार की शाम खरीदारी करने बाजार जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में उमेश चौधरी, उनकी पत्नी मृदुला कुमारी के अलावे दो अज्ञात व्यक्तियों ने घेर जानलेवा हमला कर दिया.पॉकेट से 50 हजार छीनने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि मृदुला कुमारी उनके विद्यालय में शिक्षिका थी.समय पर स्कूल नहीं आती थी. प्रधान शिक्षक से शिकायत करने पर उनका दुसरे स्कूल में स्थानांतरण कर दिया गया. इससे नाराज होकर उन्होंने पति व अन्य बदमाशों के सहयोग से जानलेवा हमला किया. नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.