राजनगर : चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे होने पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के स्वतंत्रता सेनानियों व आश्रितों को सम्मानित किया गया. प्रखंड क्षेत्र के 108 स्वतंत्रता सेनानी व आश्रित में 17 को पटना में सोमवार को सम्मानित किया गया. बांकी 91 स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके आश्रितों में 76 को सोमवार से बुधवार तक सम्मानित किया गया.
किट में उपलब्ध टोपी, शाल और महात्मा गांधी जी का तैल चित्र प्रदान कर सम्मानित किया. 15 स्वतंत्रता सेनानी व उनके आश्रित बाहर रहने के कारण सम्मानित नहीं किये जा सके . प्रभारी लिपिक सुनीता कुमारी ने बताया कि जब वे लोग घर आयेंगें तो उन्हें सम्मानित किया जायेगा. करहिया पूर्वी पंचायत से 2, करहिया पश्चिमी से 5, चिचरी कानूनगो से 3, सुगौना दक्षिण से 3, सुगौना उत्तर से 10, कैथाही से 1, कोइलख से 1, सिमरी से 6, भटसिमर से 1, सतघारा से 33, पटवारा उत्तर से 2, परीहारपुर से 4, भरिया बिशनपुर से 3,रांटी से 1 और पिलखवार से 1 कुल 76 लोगों को सम्मानित किया गया है.