मोतिहारी : हनुमान सुगर मिल के मजदूर सूरज बैठा का शव गुरुवार की शाम करीब छह बजे पटना से उसके घर बड़ाबरियारपुर पहुंचा. संभावित उपद्रव से निपटने के लिए बड़ाबरियापुर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम थे. जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती थी. चकिया, केसरिया, मधुबन, कल्याणपुर, छतौनी, मुफस्सिल, बंजरिया,
तुरकौलिया सहित दस थाने की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से भारी संख्या में जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था. एक तरह से नाकेबंदी कर बड़ाबरियारपुर इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. सदर एसडीओ रजनीश लाल, सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत भी मौजूद थे. शव पहुंचने से पहले दाह संस्कार की पूरी तैयारी कर ली गयी थी. शव पहुंचने के दस मिनट बाद ग्रामीण दाह संस्कार के लिए चल पड़े. बड़ाबरियारपुर सिधवलिया घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.