19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर तरफ दिखा 1917 जैसा माहौल

सत्याग्रह शताब्दी समारोह. स्पेशल ट्रेन से मोतिहारी पहुंचे गांधीजी स्टेशन पर दो घंटे पहले पहुंच लोग, ट्रेन के आने का करते रहे इंतजार दर्शन के लिए थे बेताब मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर शनिवार का दिन 1917 जैसा माहौल दिखा.सौ साल पूर्व महात्मा गांधी जिस तरह से चम्पारण आये थे और स्टेशन पर उतरने […]

सत्याग्रह शताब्दी समारोह. स्पेशल ट्रेन से मोतिहारी पहुंचे गांधीजी

स्टेशन पर दो घंटे पहले पहुंच लोग, ट्रेन के आने का करते रहे इंतजार
दर्शन के लिए थे बेताब
मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर शनिवार का दिन 1917 जैसा माहौल दिखा.सौ साल पूर्व महात्मा गांधी जिस तरह से चम्पारण आये थे और स्टेशन पर उतरने के साथ उनका स्वागत हुआ था,ठीक उसी तरह का माहौल प्रकट हो रहा था. स्टेशन पर दो घंटा पूर्व से ही लोग पहुंच गये थे और गांधी का दर्शन व उनका स्वागत करने के लिए बेताब थे.आने का समय जैसे-जैसे नजदीक हो रहा था वैसे-वैसे लोग घड़ी पर नजर दौड़ा रहे थे और उनके चहरे पर एक अलग तरह का भाव दिख रहा था.प्रभात खबर ने जब स्टेशन पर लोगों से राये जानी और पूछा कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं
तो सबों का एक ही जवाब था कि हम अपने अतीत को देख काफी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.स्टेशन पर खड़े एमएस कालेज के हिंदी के विभागाध्यक्ष डा.प्रो.अरूण कुमार ने कहा कि 1917 जैसा भाव महसूस हो रहा है.पीड़ा सुनने के लिए गांधी जी जब आए थे तब लोगों ने इसी तरह से उनका स्वागत किया था. वहीं डा. विजय शर्मा ने कहा कि 1917 को याद करने का मौका मिला है.करीब एक बजे ही डा. शर्मा स्टेशन पर पहुंच आने की राह देख रहे थे.महावीर ललिता मध्य विद्यालय की प्राचार्या पार्वती कुमारी व अनुपा कुमारी अपने को काफी भाग्यशाली बता रही थीं.उनका कहना था कि गांधी को देखने का मौका मिला है.
छात्रों के साथ आने वाली पीढ़ी को गांधी जी के बारे में विस्तार से बताएंगे. दूसरी तरफ स्वतंत्रता सेनानी विंदेश्वरी प्रसाद सिंह की पोती डा. कुमारी अनिता भी घंटों से स्टेशन पर गांधी के पहुंचने का राह देख रही थी. उन्होने बताया कि गांधी जी के बारे में केवल बाबा से सुनी थी और आज सचमुच में गांधी को देखकर अपने का काफी गौरवशाली महसूस कर रही हुं.वहीं उनकी पुत्री उर्मिला सिन्हा अपने को फूले नही समा रही थीं.इस तरह से स्टेशन परिसर में गांधी जी को देखने के लोग बेताब रहे.
कैमरे में कैद करने की थी बेचैनी : महात्मा गांधी सत्याग्रह शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से जैसे ही मोतिहारी बापूधाम स्टेशन पहुंचे वैसे ही लोग इस एतिहासिक क्षण को कैमरे में कैद करने के लिए बेचैन दिखे.मोबाइल का कैमरा ऑन हुआ और सभी फोटो लेने लगे.युवा,बुजुर्ग,बच्चे व महिलाएं सभी इस माहौल का गवाह बन रहे थे.
गांधी के जयकारे से गूंजा पूरा माहौल : पूरा का पूरा माहौल गांधी जी की जयकार से गूंजने लगा.गांधी अमर रहे और गांधी की जय से माहौल गूंजने लगा. स्कूली छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम में शामिल थे और गांधी जी की जयजयकार कर रहे थे.पूरा स्टेशन परिसर खचा-खच भरा हुआ था और सबों के चेहरे की मुस्कुराहट सबकुछ बयान कर रही थी.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया योजनाओं का शिलान्यास
बापूधाम स्टेशन के द्वितीय प्रवेश मार्ग उन्ययन एवं प्लेटफार्म संख्या दो पर यात्री शेड का विस्तार
स्टेशन के अग्र भाग का उन्नययन
सांसद निधी से बापूधाम मोतिहारी पर 03 प्रवेश द्वार
मेहसी स्टेशन पर दस किलो वाट क्षमता का सौर उर्जा प्लांट
इन योजनाओं का उद्घाटन
मोतिहारी प्लेटफार्म संख्या एक एवं दो पर नये यात्री शेड व संख्या दो पर नये पेय एंड यूज शौचालय
जीवधारा स्टेशन पर द्वितीय प्लेटफार्म संख्या एक एवं स्टेशन पहुंच पथ का उन्नययन
पीपरा स्टेशन पर नये यात्री शेड एवं स्टेशन पहुंच पथ का उन्नययन
चकिया स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक का ऊंचीकरण, महिला प्रतिक्षालय, अमानती समान घर तथा स्टेशन पहुंच पथ का उन्नययन
मेहसी स्टेशन पर नये द्वितीय प्लेटफार्म तथा प्लेटफार्म एक पर पहुंच पथ का उन्नययन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें