मोतिहारी : महात्मा गांधी की चंपारण यात्रा की याद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 अप्रैल को सात किमी तक पदयात्रा करेंगे. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 अप्रैल की शाम मोतिहारी पहुंचेंगे. वह स्थानीय परिसदन में रात्रि विश्राम करेंगे और 18 अप्रैल को सुबह 7:10 बजे मोतिहारी से चंद्रहिया के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री कार से चंद्रहिया जायेंगे, लेकिन वहां से पदयात्रा करते
Advertisement
बापू की चंपारण यात्रा की याद में 18 को सात किमी पदयात्रा करेंगे सीएम
मोतिहारी : महात्मा गांधी की चंपारण यात्रा की याद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 अप्रैल को सात किमी तक पदयात्रा करेंगे. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 अप्रैल की शाम मोतिहारी पहुंचेंगे. वह स्थानीय परिसदन में रात्रि विश्राम करेंगे और 18 अप्रैल को सुबह 7:10 बजे मोतिहारी से […]
बापू की चंपारण यात्रा की…
हुए वापस गांधी मैदान, मोतिहारी पहुंचेंगे. यह दूरी लगभग सात किमी की है. गांधी मैदान के बाल उद्यान में लगी गांधी प्रतिमा पर वह माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वापस परिसदन चले जायेंगे. दिन में तीन बजे मुख्यमंत्री फिर गांधी मैदान पहुंचेंगे, जहां पर एसडीओ कोर्ट में सौ साल पहले दिये गये गांधी जी के ऐतिहासिक वक्तव्य के मंचन के गवाह बनेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दिन में लगभग चार बजे सभा को संबोधित करेंगे. शाम पांच बजे वह पटना लौट जायेंगे है.
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले तैयारियां जारी हैं. गांधी मैदान में पंडाल और स्टॉल बनाये जा रहे हैं, जिनमें गांधी विचार से जुड़ी प्रदर्शनी लगायी जायेगी. जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी हो रही है. इसको लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. गांधी जी की चंपारण यात्रा को लेजर शो के जरिये भी दिखाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement