दुखद. 18 घंटे बाद पटना से शव पहुंचा मोतिहारी
Advertisement
यूनियन नेता नरेश का पुलिस सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार
दुखद. 18 घंटे बाद पटना से शव पहुंचा मोतिहारी मोतिहारी : मजदूर व किसानों की हक की लड़ाई लड़ते हुए आत्मदाह के बाद मौत के शिकार नरेश श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार मौत के करीब 24 घंटे बाद पुलिस सुरक्षा में हुई. नरेश श्रीवास्तव मिल यूनियन के महामंत्री थे. एक अन्य साथी सूरज बैठा की चिकित्सा […]
मोतिहारी : मजदूर व किसानों की हक की लड़ाई लड़ते हुए आत्मदाह के बाद मौत के शिकार नरेश श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार मौत के करीब 24 घंटे बाद पुलिस सुरक्षा में हुई. नरेश श्रीवास्तव मिल यूनियन के महामंत्री थे. एक अन्य साथी सूरज बैठा की चिकित्सा पीएमसीएच में की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सात अप्रैल से अनशन-धरना के बाद 10 अप्रैल को नरेश श्रीवास्तव व सूरज बैठा आत्मदाह के शिकार हुए. मोतिहारी से पटना पीएमसीएच में जाने के बाद 11 अप्रैल की सुबह करीब चार बजे नरेश श्रीवास्तव की मौत हो गयी.
पोस्टमार्टम व अन्य प्रक्रिया के बाद शव रात करीब 11.30 बजे पटना से मिल क्वार्टर पहुंचा. इस बीच बरियारपुर से हवाई अड्डा व बरियारपुर तक पुलिस जवानों के साथ 10 दंडाधिकारी भ्रमणशील रहे. शव पहुंचते घर में कोहराम मच गया. देर रात यूनियन के नेता व अन्य लोग जमे रहे. इस बीच लोगों के जाने के बाद शव को बुधवार की सुबह बरियारपुर स्थत धनौती नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. यूनियन के नेता व रिश्तेदारों को सुबह पता चला. इस दौरान एसपी जितेंद्र राणा ने मृतक के घर रात्रि में पहुंच भाई से वार्ता की. एसडीओ रजनीश लाल, डीएसपी पंकज रावत, सीओ चौधरी बसंत कुमार आदि भी भ्रमणशील रहे. श्री लाल ने बताया कि तत्काल पुलिस कैंप कर रही है और अब स्थिति सामान्य तेजी से हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement