23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोड़ासहन में कुल्फी बेचता था रोहित

हत्या की अाशंका बड़हड़वा के अनिल कुमार पर घोड़ासहन : थाना क्षेत्र के घुघुआ स्थित नहर पुल के निकट सोमवार को बरामद युवक के शव की पहचान कर ली गयी है. पुलिस के अनुसार मृतक थाना क्षेत्र के खुरहिया गांव निवासी तारकेश्वर राम का पुत्र रोहित कुमार है. वह घोड़ासहन में रहकर अम्बिका पैलेस के […]

हत्या की अाशंका बड़हड़वा के अनिल कुमार पर

घोड़ासहन : थाना क्षेत्र के घुघुआ स्थित नहर पुल के निकट सोमवार को बरामद युवक के शव की पहचान कर ली गयी है. पुलिस के अनुसार मृतक थाना क्षेत्र के खुरहिया गांव निवासी तारकेश्वर राम का पुत्र रोहित कुमार है. वह घोड़ासहन में रहकर अम्बिका पैलेस के सामने ठेला पर कुल्फी बेचता था. मामले को लेकर मृतक के पिता श्री राम के द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि आठ अप्रैल को युवक अपनी बहन को उसकी ससुराल लखौरा थाना क्षेत्र के बहुअरी गांव पहुंचाने के लिए घर से निकला और निमुइया गांव में बहन की सास के नैहर तक ही छोड़ा.
रात में वहीं रुक गया तथा सुबह में खाना खाकर अपने दोस्त जितना थाना क्षेत्र के बरहरवा निवासी अनिल राम के साथ साइकिल पर घर जाने के लिए निकला था लेकिन वह घर नही आकर अपने दोस्त के साथ बड़हरवा चला गया. घर नही पहुंचने पर परिजनों के द्वारा तलाश करते हुए बड़हरवा गया जहां उसका कोई पता नही चला.
10 अप्रैल की शाम घुघुआ सरेह से उसकी हत्या कर फेंकी गयी शव बरामद किया गया.पुलिस के अनुसार मृतक का दांत टूटा हुआ तथा गले पर सूजन देखा गया. परिजनों के अनुसार मृतक की अनिल राम से गहरी छनती थी और वह अक्सर बड़हरवा आया जाया करता था जिससे आशंका ही नहीं पूर्णविश्वास है कि अनिल राम एवं उसके घर के सदस्यों द्वारा मिलकर हत्या कर शव को सरेह में फेंक दिया गया है. इधर अनिल राम के सामने नही आना भी रहस्यमय बन गया है.
बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.पुलिस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग से भी इंकार नहीं कर रही है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के अनुसार मामले की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें