बेहतर करनेवाले बच्चों को मिला पुरस्कार
Advertisement
सनसाइन स्कूल परिसर में हुआ कार्यक्रम
बेहतर करनेवाले बच्चों को मिला पुरस्कार रुद्रांश को स्टूडेंट ऑफ द इयर का अवार्ड रक्सौल : शहर के श्रीराम पथ कोइरीया टोला स्थित सन साइन स्कूल के परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर शैक्षणिक वर्ष 2016-17 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्राचार्य प्रो […]
रुद्रांश को स्टूडेंट ऑफ
द इयर का अवार्ड
रक्सौल : शहर के श्रीराम पथ कोइरीया टोला स्थित सन साइन स्कूल के परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर शैक्षणिक वर्ष 2016-17 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्राचार्य प्रो रामएकबाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक क्रियाक्लापों में वर्ष के अंदर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के कृष्णा कुमार सिंह, विश्वंभर प्रसाद यादव व प्राचार्य श्री सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि परीक्षा परिणाम आपके द्वारा किये
गये कार्य का आइना है. कोई प्रथम आता है तो कोई अंतिम लेकिन इससे सीख लेने की जरूरत है और अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की जरूरत है. इस दौरान स्टूडेंट ऑफ द इयर का पुरस्कार रुद्रांश कुमार को दिया गया. जबकि शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए वर्ग सातवीं की छात्रा प्रिया कुमारी को प्रमाण पत्र दिया गया.
वहीं प्रथम वर्ग में अविनाश, आयुषी आदित्या, द्वितीय वर्ग में अनामिका, अनमोल, तृतीय वर्ग में श्रेया, सुशांत, सागर, चतुर्थ वर्ग में इस्पित, अनुराग, गौरव, पंचम वर्ग में कौशल, अभिषेक, आदित्य, षष्ठ वर्ग में आयुष, शिवम, राहुल, सप्तम वर्ग में प्रिया कुमार, अंकुर, प्रिंस, अष्टम वर्ग में रिशु, चाहत, अनुराग को मेडल व उपहार दिया गया. वहीं सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी. मौके पर जितेन्द्र कुमार सिंह, भरत प्रसाद सिंह, कामेश्वर पांडेय, श्याम मनोहर राव, मधुरेंद्र सिंह, विपिन सिंह, मीना श्रीवास्तव, पिंकी कुमारी, चांदनी कुमारी, अंजली कुमारी, पलक कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement