Advertisement
मधुबन से नहीं हटेगी सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन
मधुबन : नक्सल प्रभावित मधुबन से सीआरपीएफ की 153 वीं बटालियन नहीं हटेगी. कैम्प मोतिहारी में रहेगा या नहीं यह फैसला बिहार पुलिस को करना है. किसी भी इलाके में कहां कैंप रहेगा या नहीं रहेगा, फैसला बिहार पुलिस गृह मंत्रालय करती है. उक्त बातें सीआरपीएफ के बिहार रेंज के आइजी एमएस भाटिया ने मधुबन […]
मधुबन : नक्सल प्रभावित मधुबन से सीआरपीएफ की 153 वीं बटालियन नहीं हटेगी. कैम्प मोतिहारी में रहेगा या नहीं यह फैसला बिहार पुलिस को करना है. किसी भी इलाके में कहां कैंप रहेगा या नहीं रहेगा, फैसला बिहार पुलिस गृह मंत्रालय करती है. उक्त बातें सीआरपीएफ के बिहार रेंज के आइजी एमएस भाटिया ने मधुबन कैम्प के निरीक्षण के उपरांत संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए शुक्रवार को कही. आइजी श्री भाटिया ने कहा कि रूटीन के तहत कैंपों का निरीक्षण किया जाता है. इन्होंने जनवरी महीने में बिहार का प्रभार लिया है.
उसके बाद मधुबन में 153 वीं बटालियन के जवानों से मुलाकात की है. इसके साथ ही कैम्प की स्थिति की जानकारी लेने के उपरांत निरीक्षण किया. आइजी ने कहा कि जवानों से उनकी सुख-सुविधा के साथ इलाके के भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली है. नक्सली गतिविधियों के अलावा वर्तमान चुनौतियों से निपटने की रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किया गया. आइजी भाटिया सुबह के 9.30 बजे सेना के विशेष हॉलिकॉप्टर से मधुबन स्थित भगवान सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में पहुंचे. उनके साथ सीआरपीएफ के डीआइजी नीरज कुमार, पटना से सहायक कमांडेट गुंजन कुमार मौजूद थे.
अधिकारियों का स्वागत सीआरपीएफ के जवानों के साथ मोतिहारी एसपी जीतेन्द्र राणा, नक्सल अभियान के एएसपी एचएस गौरव, पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने किया. हेलिपैड से आईजी भाटिया सीधे प्रखंड परिसर स्थित 153 वीं बटालियन के कैंप में पहुंचकर पूरे कैंप का निरीक्षण करने के बाद जवानों से मुलाकात की. इसके उपरांत अपनी रणनीतियों पर गुप्त मंत्रणा जवानों व अधिकारियों के साथ की. बैठक में सीआरपीएफ के डीआईजी नीरज कुमार, एसपी जीतेन्द्र राणा, नक्सल अभियान के एएसपी एचएस गौरव, पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार, सहायक कमांडेट गुंजन कुमार, इंस्पेक्टर सीबी सिंह समेत सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
सुरक्षा के थे तगड़े इंतजाम : सीआरपीएफ के आइजी के आगमन पर सुबह से मधुबन कैंप से भगवान सिंह महाविद्यालय तक सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे. चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे. इसके अलावा एक मेडिकल टीम भी आपात स्थिति के लिये तैनात की गयी थी, जिसमें सीआरपीएफ के डॉक्टर के अलावा मधुबन पीएचसी के डॉक्टर जब्बीबुल्लाह भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement