19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में ऐतिहासिक होगी स्मृति यात्रा

सत्याग्रह सभा को ले डीएम ने किया गांधी मैदान का निरीक्षण मोतिहारी : 18 अप्रैल को शहर के गांधी मैदान में आयोजित सत्याग्रह सभा को एेतिहासिक बनाने के लिए प्रशासनिक कसरत तेज कर दी गयी है. इसको ले जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने गुरुवार को सभा स्थल गांधी मैदान का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा […]

सत्याग्रह सभा को ले डीएम ने किया गांधी मैदान का निरीक्षण
मोतिहारी : 18 अप्रैल को शहर के गांधी मैदान में आयोजित सत्याग्रह सभा को एेतिहासिक बनाने के लिए प्रशासनिक कसरत तेज कर दी गयी है. इसको ले जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने गुरुवार को सभा स्थल गांधी मैदान का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. कहा कि स्मृति यात्रा व सभा सहित सभी कार्यक्रम एेतिहासिक होगी और इसके लिए हर स्तर से तैयारी की जा रही है.कहा कि सभा स्थल एवं मंच व्यवस्था के लिए अधिकारियों की टीम गठित कर दी गयी है. कार्यक्रम स्थल पर मुख्य स्टेज की साज-सज्जा व लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था की जायेगी. यहां बतादें कि चंद्रहिया से स्मृति यात्रा निकलेगी जो गांधी मैदान तक आयेगी. गांधी मैदान में लेजर शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभा का आयोजन होगा. यात्रा व सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरकत करेंगे. मौके पर एसपी जितेंद्र राणा, एडीएम अरशद अली, ओएसडी अजय तिवारी, वरीय उपसमाहर्ता विजेंद भी साथ थे़
पत्राचार में सत्याग्रह वर्ष के लोगों का करें प्रयोग : डीएम अनुपम कुमार ने सभी अधिकारियों व कार्यालय प्रधान व शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी को गांधी सत्याग्रह शताब्दी वर्ष 2017-18 का लोगो प्रयोग करने का आदेश दिया है.उन्होंने कहा है कि किये जाने वाले पत्राचारों में हर हाल में सत्याग्रह का लोगो प्रयाेग किया जाना चाहिए. जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी चम्पारण की वेबसाइट पर लोगो उपलब्ध है.उसे डाउनलोड कर आवश्यक कार्रवाई की जाए.
चंद्रहिया का आज होगा निरीक्षण : गांधी स्मृति यात्रा की शुरुआत के लिएचिह्नित स्थल चन्द्रहिया का शुक्रवार को डीएम अनुपम कुमार निरीक्षण करेंगे और वस्तु-स्थिति की समीक्षा करेंगे.अब तक की हुई तैयारियों का जायजा लेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.इसके लिए डीएम द्वारा अधिकारियों की एक टीम गठित कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें