25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्कूल में 13 को जुटेंगे देशभर के गांधीवादी

मोतिहारी : महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में बिहार के राज्यपाल महामहिम रामनाथ कोविंद भाग लेंगे. जहां 13 अप्रैल को देश भर के गांधीवादियों का विशाल संगम होगा. कार्यक्रम का आयोजन मोतिहारी जिला स्कूल मैदान में किया गया है, जिसमें गांधी जी की प्रपौत्री तारा गांधी, गांधी स्मृति दर्शन समिति के अध्यक्ष दीपंकर श्रीज्ञान, […]

मोतिहारी : महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में बिहार के राज्यपाल महामहिम रामनाथ कोविंद भाग लेंगे. जहां 13 अप्रैल को देश भर के गांधीवादियों का विशाल संगम होगा.

कार्यक्रम का आयोजन मोतिहारी जिला स्कूल मैदान में किया गया है, जिसमें गांधी जी की प्रपौत्री तारा गांधी, गांधी स्मृति दर्शन समिति के अध्यक्ष दीपंकर श्रीज्ञान, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ अरविंद अग्रवाल, डाॅ राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति आरके श्रीवास्तव के अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भाग लेंगे. कार्यक्रम में जिले के स्वतंत्रता सेनानी व उनके उतराधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा, जो यहां पहली बार हो रहा है.
कार्यक्रम की सफलता को ले बनी समिति : महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के आयोजन की सफलता को लेकर कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में समिति का अध्यक्ष गांधी स्मारक के पूर्व सचिव चंद्रभूषण पांडेय को बनाया गया है. वहीं स्वागत समिति के अध्यक्ष नगर विधायक प्रमोद कुमार को बनाया गया है. इसके अलावा अन्य कई लोग समिति में शामिल होंगे.
सम्मानित होंगे स्वतंत्रता सेनानी
व उनके उतराधिकारी
महामहिम राज्यपाल करेंगे सत्याग्रह शताब्दी समारोह का उद्घाटन
गांधीजी की प्रपौत्री तारा गांधी होंगी कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि
केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह भी कार्यक्रम में लेंगे भाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें