मोतिहारी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. निर्णय के तहत गांधी जी 15 अप्रैल 1917 को ट्रेन से मोतिहारी स्टेशन उतरे थे. ठीक उसी रूप में 15 अप्रैल 2017 को गांधी जी(गांधी जी के वेश में) मुजफ्फरपुर से एक बजे खुलनेवाली ट्रेन में सवार होकर तीन बजे मोतिहारी स्टेशन पहुंचेंगे. यहां से वे गोरख बाबू के घर जायेंगे, जहां गांधी जी ठहरे थे. ट्रेन यात्रा के दौरान मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पीपरा आदि स्टेशनों पर बीडीओ के नेतृत्व में गांधी जी का स्वागत होगा और भजन-कीर्तन होगा. इस दौरान गांधी जी ट्रेन के स्पेशल बोगी के गेट पर होंगे.
इसके लिए तैयारी करने का निर्देश आयुक्त अतुल प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों को दिया है. आयुक्त के अध्यक्षता में सोमवार को तैयारी समिति की बैठक हुई. डीएम अनुपम कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होनेवाले करीब दो हजार लोग गांधी टोपी में होंगे. इसके अलावे मंच पर गांधी जी द्वारा अंग्रेज एसडीओ कोर्ट में दर्ज बयान का मंचन भी किया जायेगा. लोगों के आवागमन के लिए करीब 100 बड़ी बसों की आवश्यकता होगी. इसके लिए परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया गया है.
विधि व्यवस्था व यातायात नियंत्रण के लिए कचहरी चौक पर बेरिकेटिंग की जायेगी. कार्यक्रम की सफलता को ले प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जहां प्रत्येक पंचायत से 20 गांधीवादियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी. गांधी मैदान उस दिन आकर्षण का केंद्र बनेगा.