मधुबन : कथित आजाद हिन्द फौज के अपराधी सन्नी सिंह और दीपू सिंह पर पुलिस ने एक -एक लाख के इनाम का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है.जिसे पकड़ने वाले या उसको पकड़ने में पुलिस की मदद करने वालों को उक्त इनाम की राशि दी जायेगी.पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने बताया कि दोनो शातिर अपराधियों के उपर इनाम घोषित करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है.मधुबन में अपराधियों पर नकेल कसने और संरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिये मधुबन के मलंग चौक
,डाकबंगला चौक,इस्पेक्टर चौक,मधुबन-फेनहारा पथ में हरदिया पुल के पहले मधुबन-तेतरिया पथ में दशमेश गोल्ड मैकेनिकल वर्कस के पास,पुरानी बाजार और मेला बाजार,अशोक चौक और भूषण एचपी गैस एजेसी के पास संमरी पोस्ट का निर्माण कराया जायेगा.जहां पर सशस्त्र बल अपराधियों पर नजर रखेगी.