27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कैदियों को मुक्त कराने का खुलासा

फर्जीवाड़ा. कोर्ट का मिला फर्जी रिलीज ऑर्डर मोतिहारी : न्यायालय के फर्जी रिलीज ऑर्डर पर दो सजायवार कैदियों को जेल से मुक्त कराने की साजिश का खुलासा हुआ है. जिन कैदियों को फर्जी रिलीज ऑर्डर पर जेल से मुक्त कराने की साजिश रची गयी थी, उनमें सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद मुक्तिनारायण चौधरी व बगहा […]

फर्जीवाड़ा. कोर्ट का मिला फर्जी रिलीज ऑर्डर

मोतिहारी : न्यायालय के फर्जी रिलीज ऑर्डर पर दो सजायवार कैदियों को जेल से मुक्त कराने की साजिश का खुलासा हुआ है. जिन कैदियों को फर्जी रिलीज ऑर्डर पर जेल से मुक्त कराने की साजिश रची गयी थी, उनमें सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद मुक्तिनारायण चौधरी व बगहा जेल में बंद उपेंद्र चौधरी शामिल हैं. दोनों को बेतिया नगर थाना कांड संख्या 592/11 में आजीवन कारावास की सजा हुई है. मामला पकड़ में आने पर गुरुवार को मोतिहारी सेंट्रल जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद मुक्तिनारायण चौधरी पश्चिमी चंपारण के चौतरवा थाना अंतर्गत ऐठंहिया बासमनपुर और बगहा जेल में बंद उपेंद्र चौधरी चौतरवा थाना के इंगलिसिया का रहने वाला है. बताया जाता है कि 17 मार्च 2017 को डाकघर का एक पिउन बंद लिफाफा में रिलीज ऑर्डर लेकर मोतिहारी सेंट्रल जेल पहुंचा.जेल अधीक्षक ने रिलीज ऑर्डर को देखा, तो उन्हें संदेह हुआ,क्योंकि लिफाफा पर न तो डाक टिकट था, नही बेतिया मंडलकारा से अभिप्रमाणित किया गया था. इसकी जांच-पड़ताल की गयी तो रिलीज ऑर्डर फर्जी निकला, जिसके बाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
जेल अधीक्षक ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बेतिया कोर्ट के फर्जी मुहर से जारी है आदेश
सजायवार दोनों कैदियों को जेल से मुक्त कराने के लिए जालसाजों ने बेतिया के अपर जिला एवं सत्र न्याधिश प्रथम श्रेणी के फर्जी हस्ताक्षर व न्यायालय के फर्जी मुहर से रिलीज ऑर्डर बनाकर सेंट्रल जेल मोतिहारी के पते पर भेजा था. संदेह होने पर जेल अधीक्षक ने समपुष्टि के लिए एक पत्र बेतिया अपर जिला एवं सत्र न्याधिश प्रथम श्रेणी के पास भेजा था.
कोर्ट ने कहा फर्जी है रिलीज ऑर्डर, नहीं छोड़ें
सेंट्रल जेल से समपुष्टि के लिए बेतिया अपर जिला एवं सत्र न्याधिश प्रथम श्रेणी के पास भेजे गये पत्र का जबाव आया तो जेल प्रशासन के होश उड़ गये.न्यायालय ने स्पष्ट कहा कि कोई भी रिलीज ऑर्डर इस न्यायालय से जारी नही हुआ है.न्यायालय ने जेल प्रशासन दोनों को जेल से मुक्त नहीं करने का भी आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें