एमएस कॉलेज में होगा आयोजन,एक हजार से अधिक गांधीवादी लेंगे भाग
Advertisement
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी सम्मेलन आज से शुरू
एमएस कॉलेज में होगा आयोजन,एक हजार से अधिक गांधीवादी लेंगे भाग मोतिहारी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी सम्मेलन की शुरुआत आज से होगी. एमएस कॉलेज में सर्व सेवा संघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तुषार गांधी, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी में शामिल होंगे. इसकी जानकारी देते हुए सर्व सेवा संघ के […]
मोतिहारी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी सम्मेलन की शुरुआत आज से होगी. एमएस कॉलेज में सर्व सेवा संघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तुषार गांधी, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी में शामिल होंगे. इसकी जानकारी देते हुए सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव विद्रोही ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर विभिन्न राज्यों से गांधीवादी मोतिहारी पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि बंगाल से चंदन पाल, नारायण भाई, सेवा ग्राम आश्रम, महाराष्ट्र के अध्यक्ष
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी
जयवंत भास्कर, ओड़िशा से आदित्य पटनायक, आदीवासी नेता तुलसी मुंडा, डॉ सीपीएन,सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष सियाराम साहु, वाराणसी परिसर के संयोजक शिव विजय सिंह, भागलपुर से डॉ सुजाता चौधरी सहित 350 गांधीवादी एमएस कॉलेज पहुंच चुके हैं. वहीं इस कार्यक्रम में वर्धा से 40, ओड़िशा से 42, उत्तरप्रदेश से 50, छत्तीसगढ़ से 125 गांधीवादी पहुंच रहे हैं. सर्व सेवा संघ के मंत्री विजय भाई ने बताया कि इस सम्मेलन में 23 राज्यों से 1500 गांधीवादी शामिल होंगे.
कॉलेज कैंपस की हुई सजावट
कार्यक्रम को लेकर एमएस कॉलेज कैंपस की सजावट के साथ सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की भी गयी है. कॉलेज के प्राचार्य डाॅ एचएन ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के कैडेट्स सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement