वारदात. शहर के मुख्य मार्ग पर हुई घटना
Advertisement
दो दुकानों का शटर तोड़ कर छह लाख की चोरी
वारदात. शहर के मुख्य मार्ग पर हुई घटना मोतिहारी : शहर के प्रधान पथ स्थित दो दुकानों का शटर काट करीब छह लाख की संपति गायब कर दी. चोर संभवत: माल वाहक वाहन लेकर आये थे जो कपड़ा व जूता का कार्टून भी साथ ले गये. घटना मंगलवार की रात दिल्ली बाजार और अपना खादी […]
मोतिहारी : शहर के प्रधान पथ स्थित दो दुकानों का शटर काट करीब छह लाख की संपति गायब कर दी. चोर संभवत: माल वाहक वाहन लेकर आये थे जो कपड़ा व जूता का कार्टून भी साथ ले गये. घटना मंगलवार की रात दिल्ली बाजार और अपना खादी भंडार में घटी. दोनों दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की गयी है.
अपना खादी भंडार के संदीप कुमार साह ने बताया कि करीब दो हजार नगद चोर ले गये. इधर दिल्ली बाजार के राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि नौ कार्टून एक्शन का जूता, पैंट-शर्ट का कार्टून व न गद सहित करीब साढ़े पांच लाख की संपति चोरों ने गायब कर दी. कार्टून चोरी को ले दुकानदारों को आशंका है कि चोर कहीं दूर माल वाहक गाड़ी खड़ी कर कार्टून लाद कर ले गये होंगे. इस तरह की घटना से प्रधान पथ के दुकानदार भयभीत है. पीड़ित दुकानदार ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दुकानों के सीसीटीवी कैमरे थे बंद:सुरक्षा के ख्याल से दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी साथ न दे पाया. अपना खादी भंडार का कैमरा खराब था तो दिल्ली बाजार का कैमरा बंद. पूछने पर दुकानदार ने बताया कि एक बार शॉट सर्किट से आग लगा गयी थी. इसलिए बंद कर चले गये थे.
पीड़ितों ने अज्ञात पर दर्ज कराया केस
तीसरी मंजिल तक हुई चोरी
दिल्ली बाजार तीन मंजिल का है. चोरों ने प्रथम, द्वितीय तल के अलावे तीसरे तल के सीढ़ी के पास रखे कार्टून को भी चोर उठा कर ले गये. दुकानदारों की माने तो तीसरी मंजिल तक चोरी के लिए करीब आधा घंटा से 45 मिनट का समय लगा होगा और चोरों की संख्या आधा दर्जन से अधिक रही होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement