शहर के वार्ड 38 में सफाई कार्य करते एजेंसी के कर्मी.
Advertisement
शहर के 15 वार्ड में सफाई कार्य बहाल
शहर के वार्ड 38 में सफाई कार्य करते एजेंसी के कर्मी. मोतिहारी : अनुबंधित कर्मियों के हड़ताल के बीच शहर में सफाई की कवायद शुरू हो गयी है. डोर-टू-डोर कचड़ा संग्रहन कार्य के लिए बहाल सिलिगुड़ी की इन्वॉयरन सॉल्युशन एजेंसी ने काम चालू कर दिया है. पिछले एक माह से नारकीय बनी शहर की स्थिति […]
मोतिहारी : अनुबंधित कर्मियों के हड़ताल के बीच शहर में सफाई की कवायद शुरू हो गयी है. डोर-टू-डोर कचड़ा संग्रहन कार्य के लिए बहाल सिलिगुड़ी की इन्वॉयरन सॉल्युशन एजेंसी ने काम चालू कर दिया है. पिछले एक माह से नारकीय बनी शहर की स्थिति के बीच एजेंसी के सफाई कार्य शुरू किये जाने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. दूसरे फेज में एजेंसी ने सोमवार को नौ और वार्ड में सफाई कार्य बहाल किया है. जबकि इसके पहले शनिवार को एजेंसी द्वारा छह वार्ड से सफाई कार्य प्रारंभ की गयी थी. सोमवार को अन्य वार्ड में बहाल सफाई कार्य के बाद शहर की सफाई में कूल 15 वार्ड को एजेंसी द्वारा अच्छादित कर ली गयी है. शेष अन्य वार्ड में भी जल्द ही सफाई की कमान एजेंसी संभालने की तैयारी में है. कंपनी के डायरेक्टर सुबीर कुमार सेन ने बताया कि सोमवार को वार्ड नम्बर 23,24,26,27,28,35,36,37 एवं 38 में विधिवत सफाई प्रारंभ कर दी गयी है. सफाई के लिए निजी कर्मियों को लगाया गया है.
सोमवार को जिला अतिथि परिसदन से राजा बाजार तक मुख्य पथ एवं गल्ली की साफ-सफाई की गयी. वही घर-घर कूड़ा संग्रहन के साथ जगह-जगह जमा कूड़ा-कचड़ा हटाये गये. वार्ड में सफाई को लेकर झाडू भी लगाने का कार्य एजेंसी के कर्मियों द्वारा किया गया. एक सप्ताह के भीतर शहर में जमा कचड़ों को हटाने का प्रयास होगा. इधर नप प्रशासन के आदेश पर एजेंसी ने नीजी कर्मियो को जोड़ आनन-फानन में शहर की सफाई कार्य शुरू करायी है. इससे पूर्व प्रशासन द्वारा अनुबंध समाप्ती के बाद सफाई कार्य करने वाले कर्मियों को कार्य के लिए एजेंसी के साथ टैंग की गयी थी. लेकिन नप प्रशासन के इस निर्णय के विरोध मे अनुबंधित कर्मी हड़ताल पर उतर आये और नियमित करने की मांग पर कार्य बहिस्कार करते हुए प्रशासन पर दबाव बनाने के उदेश्य से शहर की सफाई कार्य ठप रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement