17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शताब्दी समारोह की तैयारी में जुटा कॉलेज प्रशासन

मोतिहारी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का आयोजन 23-25 मार्च तक एमएस कॉलेज परिसर में होगा. सर्व सेवा धर्म व एमएस कॉलेज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है. कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष गांधीवादी विचारक महादेव विद्रोही भी सोमवार को अपने संघ के […]

मोतिहारी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का आयोजन 23-25 मार्च तक एमएस कॉलेज परिसर में होगा. सर्व सेवा धर्म व एमएस कॉलेज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है. कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष गांधीवादी विचारक महादेव विद्रोही भी सोमवार को अपने संघ के सदस्यों के साथ एमएस कॉलेज पहुंचे. कॉलेज पहुंचने के बाद श्री विद्रोही कॉलेज मैदान में पहुंचे, जहां सभा का आयोजन किया जाना है. उन्होंने सभा स्थल का मुआयना किया तथा प्राचार्य डा एनएन ठाकुर से कार्यक्रम के विषय में आवश्यक जानकारी ली.

मौके पर उपस्थित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद सर्व सेवा धर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष परीक्षा भवन पहुंचे. जहां उन्होंने अतिथियों के रहने की व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद श्री विद्रोही ने एमएस कॉलेज कैंपस का भी मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने सेल व अन्य विरासत को भी देखा. सर्व सेवा धर्म के मंत्री विजय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में दूसरे राज्यों के करीब 700 गांधीवादी शामिल होंगे.
एमएस कॉलेज पहुंचे सर्व सेवा धर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष
कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा, दिये निर्देश
शामिल होंगे विभिन्न राज्यों के सैकड़ों गांधीवादी
सभास्थल पर बन रहा पंडाल
तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर कॉलेज प्रशासन तैयारी में जुटा है. एक तरफ कॉलेज के मैदान में सभा स्थल पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है तो दूसरी ओर कॉलेज कैंपस में भी सफाई व रंग-रोगन किया जा रहा है. कॉलेज कैंपस में विरासत के रूप में स्थित सेल का मुख्यमंत्री मुआयना करेंगे. लिहाजा कॉलेज प्रशासन का ध्यान सेल सहित अन्य विरासत के सौदर्यीकरण की ओर लगा है. प्राचार्य डा एचएन ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कॉलेज मैदान में हैलीपैड भी बनाया जा रहा है. प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कॉलेज गेट से मेन गेट तक बैरीकेटिंग किया जा रहा है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. मौके पर सर्व सेवा संघ के मंत्री विजय कुमार, रमण कुमार, रमेश, पंकज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें