मोतिहारी : एक महिला को दुसरे की जमीन दिखा एक लाख 30 हजार रुपये हड़प लिया गया. ठगी की शिकार महिला सामदेही कुवर ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसमें अगरवा मोहल्ला निवासी कृष्णा सहनी व उसकी बहन बिंदू देवी को आरोपित किया है. सदर अस्पताल परिसर में रहने वाली सामदेही कुवर ने पुलिस को बताया है
कि उक्त दोनों उसके घर पहुंच जमीन बेंचने की बात कही, उसके बाद दूसरे की जमीन दिखा एडवांस में एक लाख 30 हजार रूपये लिया.एडवांस लेने के बाद जमीन रजिस्ट्री का समय आया तो टालमटोल करने लगे.घर पहुंच पैसा वापस मांगी तो मारपीट व जान मारने की धमकी देकर भगा दिये. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.