मोतिहारी : पहाड़पुर थाना अंतर्गत सरेया अहिरटोली में जमीनी विवाद को लेकर रामाशीष यादव, रामप्रवेश यादव व झखारी यादव को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर रामाशीष ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था.
इस दौरान ग्रामीण महेंद्र यादव, धनीलाल यादव, गोखुल यादव, ललन यादव, प्रभु यादव, ललन यादव, यादोलाल यादव, केश्वर यादव, झन्नु यादव सहित दस लोग हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर फरसा से मार घायल कर दिया. बचाने आये परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की. दस हजार कैश छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए पहाड़पुर थाना भेजा जायेगा.