मोतिहारी : भारतीय जनता पर्टी के संगठन जिला रक्सौल के जिलास्तरीय कार्य समिति की स्थायी आमंत्रित सदस्य मनोनित किये गये है. जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने आमंत्रित सदस्यों की सूची जारी की है. जिसमें स्थानीय सांसद एवं विधायक सहित पार्टी स्तरीय अन्य पदाधिकारीयों को शामिल किया है. जिलास्तरीय कार्य समिति में बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल,रक्सौल विधायक डॉ अजय कुमार सिंह,सुगौली विधायक रामचन्द्र सहनी, विधान
पार्षद राजेश कुमार उर्फ बब्लु गुप्ता,भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के राष्ट्रीय मंत्री अब्दुल रहमान,पूर्व विधायक विजय प्रसाद गुप्ता,विरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा एवं पार्टी के वरीय नेता ध्रुव प्रसाद एवं अर्जून सिंह भारतीय को आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. जानकारी अमित कुमार तिवारी ने दी. इधर जिलास्तरीय कार्य समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्यों के मनोनयन पर सुगौली, रक्सौल, नरकटिया विधान सभा के पार्टी कार्यकर्त्ताओं हर्ष व्यक्त किया है. वही पार्टी नेता एवं कार्यकत्ताओं ने जिला अध्यक्ष को बधाई दी है.