मोतिहारी : एटीएम बदल खाता से पैसा उड़ाने के मामले की छानबीन में जुटी बापूधाम मोतिहारी रेल पुलिस ने संदेह पर राहुल कुमार सिंह को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ चल रही है. वह मुजफ्फरपुर के सरैया जगरनाथपुर डोगरा गांव रहने वाला है. जीआरपी ने उसके नीजी आवास से राहुल को हिरासत में लेकर पुछताछ के लिए रविवार को मोतिहारी लाया है.
जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद ने बताया कि मामले में पुछताछ की जा रही है.बताते चले कि गत 5 मार्च को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन परिसर स्थित एसबीआई एटीएम में पैसा निकालने के दौरान सिकारगंज थाना के मनियारी कुकरा गांव निवासी राजेश साह के एटीएम को साईबर क्राईम गिरोह के उच्चकों ने बदल दिया. वही अगले कुछ दिनों में एटीएम खाता से करीब 95 हजार रूपये की निकासी कर ली. बैंक शाखा से संपर्क करने के बाद सामने आयी गड़बड़ी की शिकायत राजेश ने 17 मार्च को रेल थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.