मोतिहारी : स्थानीय एमएस कॉलेज के फिल्ड में सोमवार की शाम बदमाशों ने आधा दर्जन छात्रों को घायल कर मोबाइल व कैश छीन लिया. घायल छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना को लेकर छात्र रविशंकर कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि सौरभ कुमार, तिर्थराज, मिनहाल आलम,मो ओसामा व मो इरशाद अंसारी के साथ ड्यूशन पढकर वापस घर लौट रहा था. इस दौरान कॉलेज फिल्ड में 20-25 की संख्या में घात लगाये अज्ञात बदमाशों ने उनको घेर लिया.चाकू का भय दिखा सभी का मोबाइल व पर्स छीन लिया.विरोध करने पर मारपीट की. तिर्थराज व मिनहाल से मोबाइल,
मो ओसामा से 52 सौ कैश व मोबाइल, रविशंकर से पांच सौ कैश, मोबाइल व आइकार्ड, मो इरशाद से 72 सौ कैश व मोबाइल तथा सौरभ से दो हजार कैश व मोबाइल बदमाशों ने लूट लिया.नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. यहां बताते चले कि एमएस कॉलेज चांदमारी मोहल्ला में है. चांदमारी मोहल्ला के लोग बदमाशों के आतंक से दहशत में है. यहां लूटपाट व छीनतई की घटना रोज हो रही है.