24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल होगा वार्ड व पंचों के भाग्य का फैसला

कल्याणपुर : कड़ी सुरक्षा के साथ प्रखंड क्षेत्र के 14 मतदान केंद्रों पर एक वार्ड सदस्य व 13 पंचों के रिक्त पदों पर मतदान हुआ. राजेंद्र दास डीपीओ, डीएसओ राजकुमार, एसडीओ चित्रगुप्त कुमार, डीएसपी मुद्रिका प्रसाद गश्त लगाते देखे गये. कुल 41.07 प्रतिशत मतदान हुआ. दो मार्च को मतगणना होगी. चिरैया : पंचायत निर्वाचन उपचुनाव […]

कल्याणपुर : कड़ी सुरक्षा के साथ प्रखंड क्षेत्र के 14 मतदान केंद्रों पर एक वार्ड सदस्य व 13 पंचों के रिक्त पदों पर मतदान हुआ. राजेंद्र दास डीपीओ, डीएसओ राजकुमार, एसडीओ चित्रगुप्त कुमार, डीएसपी मुद्रिका प्रसाद गश्त लगाते देखे गये. कुल 41.07 प्रतिशत मतदान हुआ. दो मार्च को मतगणना होगी.

चिरैया : पंचायत निर्वाचन उपचुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि प्रखंड में सात जगहों पर ग्राम कचहरी के पंच का उपचुनाव कराया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात थी.
पताही : प्रखंड क्षेत्र के सभी पांच मतदान केंद्रों पर पंचायत उप चुनाव मंगलवार को हुआ. इसमें देवापुर पंचायत में वार्ड नम्बर तीन व पांच, पदूमकेर पंचायत के वार्ड नंबर सात, परसौनी कपूर पंचायत के वार्ड नंबर चार व सरैया गोपाल पंचायत के वार्ड नंबर एक का मतदान केंद्र शामिल हैं. बीडीओ अमर कुमार, पताही थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, फेनहारा थानाध्यक्ष रोहित कुमार व कोटवा सीओ संजय कुमार रजनीश, पचपकड़ी थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी पुलिस बल के साथ लगातार गश्त लगाते रहे.
हरसिद्धि : प्रखंड क्षेत्र में दो जगहों पर पंचायत उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मतदान पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार ने बताया कि पन्नापुर रंजीता पंचायत के वार्ड नंबर सात और मठलोहियार पंचायत के वार्ड नम्बर नौ में सरपंच के पंच का मतदान हुआ, जिसमें लगभग 1080 मतदाता वोटर थे. पन्नापुर और मठलोहियार में लगभग 51 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिग पार्टी के द्वारा गश्त लगाते देखा गया. मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ.
गोविंदगंज : वार्डों में पंच पद के लिए मतदान क्षेत्र के पीपरा पंचायत के वार्ड नं 06 व सरेया पंचायत के वार्ड नं 10 में मंगलवार को पंच पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें