आक्रोश. कर्मचारी महासंघ के बैनर तले निकाय कर्मियों ने निकाली रैली
Advertisement
कर्मियों का शोषण बंद करे सरकार
आक्रोश. कर्मचारी महासंघ के बैनर तले निकाय कर्मियों ने निकाली रैली रक्सौल : हमारी मांगे पूरी हो, चाहे जो मजबूरी हो. राज्य सरकार होष में आओ मजदूरों का शोषण बंद करो. सामान्य काम के बदले सामान्य वेतन लागू करो. उक्त नारे के साथ शनिवार को बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महा संघ के बैनर तले […]
रक्सौल : हमारी मांगे पूरी हो, चाहे जो मजबूरी हो. राज्य सरकार होष में आओ मजदूरों का शोषण बंद करो. सामान्य काम के बदले सामान्य वेतन लागू करो. उक्त नारे के साथ शनिवार को बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महा संघ के बैनर तले कर्मियों की एक विशाल रैली निकाली गई.
रैली नव निर्मित नगर परिषद प्रांगण से निकलकर शहर के स्टेशन रोड, ब्लौक रोड, मेन रोड आदि का परिभ्रमण करते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंची. रैली के दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए जा रहे थे. रैली के बाद कर्मियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक पूर्व बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ का दासवां राज्य सम्मेलन झण्डोतोलन कर शुभारंभ कि गई. कार्यक्रम का उद्घाटन साथी राजीव डीमरी ने राष्ट्रीय महा सचिव ने द्विप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते
हुए मुख्य अतिथि सुदामा प्रसाद ने कहा कि राजपत्रित कर्मियों के साथ बिहार सरकार के द्वारा सौतेला पन व्यवहार किया जा रहा है. कर्मियों के मांग के लिए संघ अडींग है. जब तक कर्मियों का मांग पूरा नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा. कार्यक्रम के दौरान खुला सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य भर से आये कर्मियों ने अपनी-अपनी बात रखी. जिसे कलमबद्ध किया गया व अतिथियों के द्वारा निराकरण का भरोसा दिलाया गया.
मौके पर मुख्य वक्ता साथी एसके शर्मा, महा सचिव श्यामलाल प्रसाद, बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, इंजिनीयर अजय शंकर, कृष्णनन्दन सिंह, सुनिल कुमार, स्वागत मंत्री चन्द्रशेखर कुमार सहित हाजारो की संख्या में राजपत्रित कर्मी मौजूद थे. यहां बता दें कि बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ का दासवां राज्य सम्मेलन हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिसमें अतिथियों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम रविवार को रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement