रक्सौल : हाजारीमल हाइस्कूल के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर 28 एनएच को जाम कर आगजनी की. इसकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे,लेकिन आक्रोशित छात्रों ने इनकी नहीं सुनी. इसके बाद प्राचार्य द्वारा 24 फरवरी को प्रवेश पत्र वितरण करने की बात पर कही गयी. इधर, छात्रों का कहना था
कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा पिछले तीन दिनों से प्रवेश पत्र देने के लिए बुलाया जा रहा है. मंगलवार की सुबह 9:00 बजे बुलाया गया था तब कहा गया कि 12:00 बजे से प्रवेश पत्र वितरण किया जायेगा. फिर 1:00 बजे दिन में बताया गया कि इंटरमीडिएट परीक्षा 5:00 बजे समाप्त हो जायेगा और 6:00 बजे से प्रवेश पत्र वितरण किया जायेगा. 6:00 बजे से हमलोग विद्यालय परिसर में खड़े रहे, लेकिन एडमिट का वितरण शुरू नहीं हुआ.