सातवें दिन भी हड़ताल
Advertisement
शहर में गंदगी के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ा
सातवें दिन भी हड़ताल पर रहे सफाईकर्मी 23 को निकालेंगे रैली मोतिहारी : मांग व समझौते के बीच फंसी है अनुबंधित सफाईकर्मियों की हड़ताल. हड़ताल के कारण शहर के चौक-चौराहों पर जमा कचरे के ढेर से बदबू उठ रही है और कचरे से उड़ रही मक्खियां आस-पास बिकनेवाली खाद्य सामग्रियों पर बैठ रही हैं ़ […]
पर रहे सफाईकर्मी
23 को निकालेंगे रैली
मोतिहारी : मांग व समझौते के बीच फंसी है अनुबंधित सफाईकर्मियों की हड़ताल. हड़ताल के कारण शहर के चौक-चौराहों पर जमा कचरे के ढेर से बदबू उठ रही है और कचरे से उड़ रही मक्खियां आस-पास बिकनेवाली खाद्य सामग्रियों पर बैठ रही हैं ़ इससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है. अनुबंधकर्मियों की संख्या करीब 114 है जो एजेंसी के साथ कार्य करने से इंकार कर रहे हैं. जबकि विभाग का कहना है कि कार्य करने में कोई खतरा नहीं है. लेबर नियम के तहत उन्हे सब सुविधाएं मिलेगी. इओ अमर मोहन प्रसाद ने बताया कि शहर में
संविदाकर्मियों की हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था ठप है. नियमित कर्मी को भी काम करने नहीं दे रहे हैं. ऐसे में सफाई के लिए दूसरा रास्ता भी चुनना होगा. उन्होंने कहा कि शहर का चयन सरकार द्वारा अमृत शहर के रूप में किया गया है, जिसके तहत शहर को चकाचक रखना है लेकिन हड़ताल के कारण सब ठप है. इधर कर्मचारी संघ के भरत राम, जितेंद्र शर्मा ने कहा कि 17 दिनों का वेतन भुगतान करने को ले एसडीओ के साथ निर्णय लिया गया था लेकिन समझौता पत्र अब तक नहीं मिला है. ऐसे में 23 फरवरी को आक्रोश रैली निकाली जायेगी. मंगलवार को कर्मचारियों की बैठक में विक्की राम, जितेंद्र राम, श्रवण राम सहित कई लोग थे. नप के इओ अमर मोहन प्रसाद ने बताया कि सफाई के लिए हड़तालियों से वार्ता चल रही है. काम पर लौट आते है तो राहत मिलेगी. अन्यथा नियमानुसार कानून का सहारा लेकर सफाई व्यवस्था आरंभ की जायेगी.
गंदगी के आस-पास अगर खाद्य सामग्री बिक रही है तो उसे खाने से लोगों को परहेज करना चाहिए. क्योंकि कचरे से उड़ रही मक्खियां कई रोगों की संवाहक होती है. इससे टायफायड, हेपेटाइटिस, डिसेंटरी आदि हो सकती है.
डाॅ टीपी सिंह, वरीय चिकित्सक, मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement