हड़ताल. नप के अनुबंधित सफाई कर्मी कर रहे आंदोलन
Advertisement
कूड़ा-कचरे से पटा शहर
हड़ताल. नप के अनुबंधित सफाई कर्मी कर रहे आंदोलन शहर में छह दिनों से नहीं उठ रहा कचरा कई वार्डों में जनसहयोग से शुरू हुई है सफाई मोतिहारी : नगर परिषद के अनुबंधित सफाई कर्मियों की हड़ताल से शहर बीमार हो गया है. हड़ताल के कारण छह दिन से ठप सफाई व्यवस्था से मुख्य पथ […]
शहर में छह दिनों से नहीं उठ रहा कचरा
कई वार्डों में जनसहयोग से शुरू हुई है सफाई
मोतिहारी : नगर परिषद के अनुबंधित सफाई कर्मियों की हड़ताल से शहर बीमार हो गया है. हड़ताल के कारण छह दिन से ठप सफाई व्यवस्था से मुख्य पथ सहित गली-मुहल्लों में कूड़ा का अंबार लगा है. जगह-जगह फैले कचरे से निकल रही दुर्गंध से राह चलना मुश्किल हो गया है. शहर की स्थिति पूरी तरह बीमार जैसी है. हालात देख कई वार्डों में जन सहयोग से सफाई मुहिम लोगों ने चलाना शुरू किया है. मुख्य पथ ही हालत काफी बदहाल है.
मीना बाजार चौक, मधुबन छावनी चौक, कॉपरेटिव बैक, जानपुल चौक, गाजा गद्दी, विसाती पट्टी बजार, बलुआ गोलंबर शौचालय एवं पंडित उगम पांडेय के सामने एवं चांदमारी चौक आदि कूड़ा संग्रहण केंद्र पर कचरे का अंबार लगा है. इससे आसपास के लोगों का रहना दूभर हो गया है. अगर ऐसी स्थिति कुछ दिन और रही, तो शहर में महामारी जैसे रोग फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
छठे दिन भी बंद रहा कार्यालय, जारी रही हड़ताल : अनुबंध की सेवा समाप्त करने एवं सफाई कार्य एजेंसी के साथ टैग करने के विरोध में अनुबंधित कर्मियों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही. हड़ताल के छठे दिन भी कर्मियों ने कार्यालय परिसर में धरना एवं प्रदर्शन किया. वही स्थायी कर्मियों के काम का विरोध करते हुए कार्यालय को बंद रखा. इस दौरान कार्यालय परिसर में आयोजित धरना सभा को संबोधित करते नप कर्मचारी यूनियन के वक्ताओं ने मांग पर विचार नहीं होने एवं न्याय नहीं मिलने तक हड़ताल को जारी रखने का आह्वान किया. सभा की अध्यक्षता आंदोलन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ शर्मा ने किया.
वही समिति के संयोजक भरत राम ने संबोधन में अनुबंधित सफाई कर्मियों को टारगेट कर हटाये जाने की बात कही. सभा को कर्मी आनंद कुमार, विजय मली, विकी राम, प्रितम राम, मो.शमीम, मिथलेश, विरेन्द्र मली, श्रवण राम ने संबोधित किया. और कर्मियों को एकजुटता का परिचय देते हुए आंदोलन को धारदार बनाने में सहयोग करने की अपील की.
बैठक में प्रस्ताव पर हुआ विचार : धरना सभा में अनुबंध कर्मी की मांगों को प्रशासन द्वारा नहीं माने जाने तक हड़ताल जारी रखने, अनुबंध कर्मियों की स्थायी तौर पर सेवा बहाल करने की मांग, एनजीओ के हस्तानांतरण कोगैर कानूनी बताते हुए लिये गये निर्णय को निरस्त करने एवं अनुबंध कर्मियों के सेवा अवधी का विस्तार करने आदि एजेंडों पर विचार हुआ.
एसडीओ से मिला शिष्टमंडल, नहीं बनी बात
एसडीओ की पहल पर सोमवार को हड़ताली कर्मियों का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल वार्त्ता के लिए मिला. मौके पर एसडीओ रजनीश लाल एवं नप ईओ अमर मोहन प्रसाद उपस्थित थे. पदाधिकारी द्वय के समक्ष कर्मियों के शिष्टमंडल ने अपनी मांग को रखा. इस दौरान कर्मियों को कार्य एजेंसी के साथ मिलकर काम करने में किसी तरह की परेशानी नही होने एवं मिल रही सभी सुविधाएं कर्मियों को मिलने को लेकर आश्वस्त किया गया. ईओ ने एक काम के लिए एजेंसी एवं कर्मी दोनों को भुगतान करने पर हाथ खड़ा करते हुए सरकार के निर्देश के मुताबिक राशि एजेंसी को ही दिये जाने बात कही. वही एजेंसी के साथ काम करने में किसी तरह की असुविधाएं कर्मियों को नहीं होने को लेकर आश्वस्त किया. इधर वार्त्ता से लौटने के बाद कर्मियों के नेतृत्व कर रहे संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र नाथ शर्मा एवं गोपगुट के जिला सचिव भाग्यनारायण चौधरी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एसडीओ के समक्ष कर्मियों के हित में पूर्व के समझौता को लागू करने आदि विन्दुओं पर सकारात्मक रूप से सौहार्द पूर्ण ढंग से वार्त्ता हुयी है. लेकिन इससे संबंधित कोई ईओ द्वारा प्राप्त नही होने के कारण कर्मियों की हड़ताल पूर्व की भांति जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement