मोतिहारी : पंचायत व प्रखंडों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की कवायद सरकारी स्तर पर हो गयी है. प्रखंडों में प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना होगी. इसको ले पूर्वी चंपारण के 27 प्रखंडों में 12 प्रखंडों का चयन इस योजना के तहत किया गया है, जिसके निर्माण पर करीब सवा अरब रुपये खर्च होंगे. एक सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना पर नौ करोड़ 98 लाख खर्च का प्रस्ताव है. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में बननेवाला सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र पूर्णत:
वातानुकूलित होगा. दो मंजिला भवन में बीडीओ, सीओ, प्रमुख के अलावा अन्य अधिकारियों के भी कक्ष होंगे. वातानुकूलित भवन होने के साथ कंप्यूटरीकृत भी होगा, जहां प्रखंड व अंचल के अलावा पंचायत व गांव के विकास से जुड़ी योजनाओं को फाइल के बजाय कंप्यूटर में सुरक्षित रखा जायेगा. निर्देश के आलोक में प्राकल्लन बना प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. स्वीकृति मिलते कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.