लूटे गये पेट्रोल से घर में लगी आग
Advertisement
पेट्रोल लदा नेपाली टैंकर पलटा, बड़ी घटना टली
लूटे गये पेट्रोल से घर में लगी आग उपचालक घायल, चालक फरार पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28 मोहनापुल पर गुरुवार की देर रात बरौनी से पेट्रोल लेकर नेपाल जा रहा टैंकर मोहनापुल की रेलिंग को तोड़ते हुए बगल के गड्ढे में पलट गया. दुर्घटना ग्रस्त टैंकर का नंबर ना2ख/7789 है. घटना के बाद […]
उपचालक घायल, चालक फरार
पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28 मोहनापुल पर गुरुवार की देर रात बरौनी से पेट्रोल लेकर नेपाल जा रहा टैंकर मोहनापुल की रेलिंग को तोड़ते हुए बगल के गड्ढे में पलट गया. दुर्घटना ग्रस्त टैंकर का नंबर ना2ख/7789 है. घटना के बाद टैंकर के चालक भाग निकला. वही उपचालक को हल्की चोटे आई है. पुलिस ने उपचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त टैंकर को जब्त कर लिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टैंकर के पेट्रोल को लूट लिया. वही लूटे गये पेट्रोल से मधुछपरा गांव निवासी मो इदरीश के घर में आग लग गई.
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अगलगी में इदरीश के घर में रखे गये अनाज, कपड़ा, अनाज सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. हालांकि बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया है. क्योंकि अधिकतर लोगों के घरों में लूटे गये पेट्रोल रखे गये थे. गौरतलब हो कि बीते तीन माह के अंदर मोहनापुल के एक किलोमीटर की परिधि में पेट्रोल लदे नेपाली टैंकर पलटने की यह तिसरी घटना है. पिछली बार भी टैंकर पलटने के दौरान लोगों ने पेट्रोल लूट ली थी और पेट्रोल से आग लग जाने के कारण तीन लोगों के घर जलकर राख हो गये थे. पुष्टि थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने की है.
ट्रक पलटा, चालक-खलासी जख्मी : फेनहारा़ प्रखंड क्षेत्र के फेनहारा से मधुबन जानेवाली सड़क पर निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन जानलेवा साबित हो रहा है. आये दिन कोई न कोई गाड़ी पलट जा रही है. भगवान की कृपा है कि अब तक किसी की जान नहीं गई है. इसी दौरान बंगाल से गिट्टी लेकर आ रहा ट्रक बीआर06जी/3871 शेखौना चौक के पास डायवर्सन पर पलट गया. इसमें ट्रक चालक भगवानपुर जिला वैशाली निवासी राकेश कुमार व मुजफ्फरपुर के खेमा चकिया निवासी खलासी सुबोध कुमार घायल हो गये. घायलों का इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement