10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप कार्यालय में दूसरे दिन भी लटका रहा ताला, सफाई ठप

मोतिहारी : नप अनुबंध सफाई कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहा. अनुबंध कर्मियों के कार्य हस्तक्षेप से शहर की साफ-सफाई कार्य ठप रहा. वहीं दूसरे दिन भी कार्यालय कार्य प्रभावित रहा. पूरे दिन कार्यालय में ताला लटका रहा. इस दौरान कार्यालय मुख्य गेट को कर्मियों ने जाम रखा. वहीं कार्यालय परिसर में धरना […]

मोतिहारी : नप अनुबंध सफाई कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहा. अनुबंध कर्मियों के कार्य हस्तक्षेप से शहर की साफ-सफाई कार्य ठप रहा. वहीं दूसरे दिन भी कार्यालय कार्य प्रभावित रहा. पूरे दिन कार्यालय में ताला लटका रहा. इस दौरान कार्यालय मुख्य गेट को कर्मियों ने जाम रखा.

वहीं कार्यालय परिसर में धरना व प्रदर्शन किया. एनजीओ के हस्तांतरण के विरोध में अनुबंध सफाई कर्मियों ने जितेंद्र नाथ शर्मा की अध्यक्षता में धरना दिया. सभा में आमंत्रित कर्मचारी नेता विष्णुदेव प्रसाद यादव व भाग्यनरायण चौधरी भी शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने नप प्रशासन के निर्णय की निंदा किया. साथ ही अनुबंध कर्मियों के वापस नहीं लिये जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. धरना सभा में आंदोलन को आगे बढ़ाने व संचालन को लेकर कार्य समिति गठित की गयी. सात सदस्यीय टीम के गठन में कर्मी आनंद कुमार, विजय मली, विक्की राम, प्रीतम राम, मो शमीम, मिथिलेश, वीरेंद्र मली, श्रवण राम को सदस्य व भरत राम को संयोजक बनाया गया. सर्व सम्मति से जितेंद्र नाथ शर्मा को कार्य समिति अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी.
बैठक में प्रस्ताव पर विचार : धरना सभा में अनुबंध कर्मी की मांगों को प्रशासन द्वारा नहीं माने जाने तक हड़ताल जारी रखने, अनुबंध कर्मियों की स्थायी तौर पर सेवा बहाल करने की मांग, एनजीओ के हस्तनांतरित को गैर कानूनी बताते हुए लिये गये निर्णय को निरस्त करने व अनुबंध कर्मियों की सेवा अवधी का विस्तार करने आदि एजेंडों पर विचार हुआ.
हड़ताल में संविदा चालक व जमादार शामिल : संविदा पर बहाल 91 अनुबंध सफाई कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाने से नाराज संविदा कर्मी चालक व जमादार भी आंदोलन के समर्थन में उतर आये हैं. दूसरे दिन के धरना सभा में अनुबंध चालक व जमादार के हस्ताक्षर इसका प्रमाण है. अनुबंध कर्मियों को भी अब डर सताने लगी है कि कहीं आनेवाले दिनों में चालक व जमादार को भी बाहर का रास्ता नहीं देखना पड़े.
एक माह के अवधि विस्तार से कर्मियों में संशय : नप में अनुबंध पर बहाल 165 कर्मियों में 91 सफाई कर्मी को नप प्रशासन सेवा समाप्ति का पत्र जारी कर चुका है.
वहीं शेष कर्मियों में चालक,जमादार,कार्यालय सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं. सूत्रों की माने, तो नप प्रशासन द्वारा अक्तूबर में सेवा अवधि की समाप्ति के बाद पहले दो माह व फिर एक माह के लिए जनवरी माह तक सेवा अवधि विस्तार से अन्य अनुबंध कर्मियों में संशय की स्थिति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें