हादसा. भाग्य नगर बोरिंग के पास यात्री बस पलटी
Advertisement
एक की मौत, डेढ़ दर्जन घायल
हादसा. भाग्य नगर बोरिंग के पास यात्री बस पलटी चकिया/कल्याणपुर : ल्याणपुर थाना क्षेत्र के भाग्य नगर बोरिंग के पास एक यात्री बस के पलटने से एक की मौत हो गयी, जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों को चकिया रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें कई की हालत चिंताजनक बतायी जा […]
चकिया/कल्याणपुर : ल्याणपुर थाना क्षेत्र के भाग्य नगर बोरिंग के पास एक यात्री बस के पलटने से एक की मौत हो गयी, जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों को चकिया रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें कई की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. उनको बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है. घटना गुरुवार देर शाम की है. मृतक की पहचान सिसवा पटना निवासी संजय सिंह की पत्नी कविता देवी के रूप में की गयी है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की भांति शीत बसंत बस नंबर बीआर 06 पी 6096 मुजफ्फरपुर से यात्रियों को लेकर केसरिया जा रही थी.
इस दौरान भाग्य नगर बोरिंग के पास चालक अपना संतुलन खो बैठा, जिससे बस असंतुलित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गयी. घटना के बाद बस में फंसे यात्रियों में चिख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े व बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल इलाज के लिए चकिया भेजा. घायलों की पहचान गरीबा निवासी मुस्कान कुमारी, रामपुर चौबे टोला निवासी गरीमा कुमारी, संध्या देवी, निर्मला देवी, शीला देवी, केसरिया निवासी सलोनी कुमारी, रेखा देवी, मो कुदूस, अलाउद्दीन, सिसवा पटना निवासी प्रियांशु, शशिरंजन, ललिता कुमारी, आशा देवी, बैरिया निवासी राजदा खातून, भोपतपुर निवासी शीला देवी आदि शामिल हैं. घटना सूचना मिलते ही एसडीओ चित्रगुप्त कुमार व डीएसपी चंद्रिका प्रसाद हॉस्पिटल पहुंच गये हैं.
आधा दर्जन की हालत चिंताजनक, मुजफ्फरपुर रेफर
काला दिन रहा बुधवार
मुजफ्फरपुर से कल्याणपुर आ रही बस में सवार यात्रियों के लिए बुधवार काला दिनबन कर आया. बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शाम छह बजे के आसपास शहर में एंबुलेंस की अवाज से शहरवािसयों की तांद्रा टूटी, तभी किसी ने बताया कि कल्याण में बस दुर्घटना हुई है. उधर, घटना स्थल से भीड़ को हटाने के लिए एएसपी व डीएसपी समेत अन्य अधिकारी देर शाम तक जुटे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement