महाप्रबंधक ने जंजीर खींचने की
Advertisement
चेन पुलिंग से लेट हो रहीं ट्रेनें, आरपीएफ करेगी जागरूक
महाप्रबंधक ने जंजीर खींचने की बढ़ी घटना पर जतायी चिंता मोतिहारी : न परिचालन में चेन पुलिंग लेट का कारण बन रही है. बेवजह जंजीर खींचने की घटना से गाड़ियों का परिचालन ससमय नहीं हो रहा. इसका खुलासा रेलवे प्रशासन की कार्य समीक्षा के दौरान हुआ है. ट्रेन की लेटलतीफी के कारणों पर मंथन एवं […]
बढ़ी घटना पर जतायी चिंता
मोतिहारी : न परिचालन में चेन पुलिंग लेट का कारण बन रही है. बेवजह जंजीर खींचने की घटना से गाड़ियों का परिचालन ससमय नहीं हो रहा. इसका खुलासा रेलवे प्रशासन की कार्य समीक्षा के दौरान हुआ है. ट्रेन की लेटलतीफी के कारणों पर मंथन एवं समीक्षा के बाद महाप्रबंधक रेलवे जोन हाजीपुर ने नयी कार्य योजना बनायी है. रेलवे प्रशासन ने इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी रेलवे सुरक्षा बल को सौंपी है. महाप्रबंधक कक्ष हाजीपुर में पिछले दिनों आयोजित साप्ताहिक समय पालक गोष्ठी में समस्तीपुर मंडल क्षेत्राधिकार में चेन पुलिंग की सबसे अधिक हुई घटना पर गहरी चिंता जतायी. वही इस पर पहल करते हुए चेन पुलिंग रोकने को लेकर महाप्रबंधक ने जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.
चेन पुलिंग के कारण एवं करने वालों में विद्यार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने युवा मोटिवेशन कार्यक्रम चलाने का प्लान बनाया है. इससे संबंधित मंडल सुरक्षा आयुक्त वीपी पंडित का पत्र बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट को प्राप्त हुई है. कमांडेंट ने स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम करने एवं वही पंचायती राज एवं निकाय के निचले स्तर के जन-प्रतिनिधियों से संपर्क कर लोकल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया है. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं एवं लोगों को अवैध रूप से जंजीर खींचने की घटना के कुप्रभाव के विरुद्ध जागरूक करना है. इसकी पुष्टि करते आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप वर्णवाल ने बताया कि मोतिहारी, सुगौली एवं चकिया सहित अन्य शहरों में संचालित संस्थानों एवं स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया है. वही जन-प्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement