सीएस ने किया चिकित्सा शिविर का उद्घाटन
Advertisement
गरीब मरीजों का इलाज ही असली सेवा
सीएस ने किया चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मोतिहारी : मुहल्लावासियों द्वारा गठित उड़ान, एक नई सोच, विकास समिति मिस्कौट के तत्वावधान में रविवार को वार्ड नम्बर-8 में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित की गयी.शिविर का उदघाटन सिविल सर्जन डा. प्रशांत कुमार ने किया. उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि गरीब मरीजों का इलाज […]
मोतिहारी : मुहल्लावासियों द्वारा गठित उड़ान, एक नई सोच, विकास समिति मिस्कौट के तत्वावधान में रविवार को वार्ड नम्बर-8 में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित की गयी.शिविर का उदघाटन सिविल सर्जन डा. प्रशांत कुमार ने किया. उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि गरीब मरीजों का इलाज ही असल सेवा है. शिविर में डा. चेतन जायसवाल, डा.सौरभ, डा. संगीता, डा. घनश्याम प्रसाद, डा. अंजु वर्मा व डा. चंदन जायसवाल ने अपनी सेवा दी और मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर संबंधित बीमारियों की दवाइयां दी.
इस आयोजन में मिपरो फार्मा नामक दवा कंपनी द्वारा दवा की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर समिति के अध्यक्ष सत्यदेवनाथ वर्मा,सचिव मुकेश कुमार,उपाध्यक्ष संजीव कुमार, उपसचिव राजीव कुमार, संयोजक संजीव शाह, कोषाध्यक्ष निलेश रंजन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इधर शिविर को ले मुहल्लावासी भी खास उत्साहित थे.
आग से तीन घर राख हजारों का नुकसान
घटना के बाद महिला की हार्ट अटैक से हुई मौत
कोटवा़ बेलवा माधो गांव के टकटकापुर गांव में शनिवार की रात अचानक लगी आग में तीन लोगों का घर जल गया. घर में रखे 30 हजार नकदी सहित सभी समान जलकर खाक हो गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पहुंचकर तत्काल सहायता उपलब्ध करायी गयी. आग चुल्लहे की चिनगारी से लगी जिससे ध्रुव राम, संतोष राम तथा बहादुर राम का घर एवं उसमें रखे नगदी सहित कपड़ा, वर्तन अनाज, जेवर, फर्नीचर आदि जलकर राख हो गया.
आग की लपटें देख पड़ोस के जयनाथ राम की विवाहित पुत्री श्रीदेवी की हृदय गति रुक जाने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की शादी विगत वर्ष ही अरेराज के बलहा में हुई थी और वह मायके आई थी. जिप सदस्य मनोज मुखिया द्वारा पीड़ितों के बीच तत्काल सहायता के रुप में नकदी व चावल आदि मुहैया करायी गयी. उप प्रमुख मुन्ना कुमार यादव द्वारा भी पीड़ितों को सहायता मुहैया करायी गयी. थानाध्यक्ष भवनाथ कुमार ने बताया कि तीन लोगों के घर जलने का आवेदन प्राप्त हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement