22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 लाख का घोटाला

मोतिहारी : जिले के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बच्चों के निवाला(एमडीएम) को खानेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी आरंभ हो गयी है. इसको लेकर 70 प्रधान शिक्षकों से जवाब-तलब किया गया है और अग्रतर कारवाई के लिए डीपीओ स्थापना को पत्र लिखा गया है. विभाग का कहना है कि बगैर बच्चों का एमडीएम […]

मोतिहारी : जिले के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बच्चों के निवाला(एमडीएम) को खानेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी आरंभ हो गयी है. इसको लेकर 70 प्रधान शिक्षकों से जवाब-तलब किया गया है और अग्रतर कारवाई के लिए डीपीओ स्थापना को पत्र लिखा गया है. विभाग का कहना है कि बगैर बच्चों का एमडीएम बनाये शिक्षकों द्वारा खाद्यान्न बेंच दिया गया है या गायब कर दिया गया है. इसको ले सभी करीब 70 विद्यालयों को चिह्नित कर लिया गया है. सबसे बड़ा घोटाला राजकीय मध्य विद्यालय राजेपुर नवादा में करीब डेढ़ लाख का हुआ है. इसके अलावे मोतिहारी के शहरी व देहाती क्षेत्र भी है.

प्रमुख विद्यालयों के नाम राशि (करीब में)
अरेराज मवि हरदिया- 42 हजार
मधुबन हरदिया – 44 हजार
राप्रवि लखौरा बिचला- 50 हजार
घोड़ासहन प्राथमिक दीघा- 07 हजार
प्रावि दुहो-सूहो – 40 हजार
आदापुर रामपुर – 36 हजार
राप्रवि चिंतामनपुर – 24 हजार
राउम वि भेलानारी – 40 हजार
प्रावि मधुबनी – 40 हजार
प्रावि पुरनहिया – 32 हजार
हरसिद्धि चड़रहिया – 32 हजार
पकड़ी कोरल – 65 हजार
मनकरवा ढाई आना – 27 हजार
रामगढ़वा मिश्रौलिया – 24 हजार
प्रावि चिकनी – 42 हजार
बड़हरवा कला खास – 32 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें