मोतिहारी : लखौरा थाना में भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. तथा दोनों पक्षों की ओर से लगभग एक दर्जन लोगों को आरोपित करते हुए दो अलग-अलग आवेदन पुलिस कैंप में दिये है. लखौरा थाना के लखौरा निवासी छोटेलाल यादव उर्फ रितेश कुमार ने ग्रामीण विश्वनाथ राय,
बैजू राय, संजय राय, सिपाही राय, गुडू राय पर आरोप लगाया है कि मेरे घर के सामने जमीन पर जबरन नाला का निर्माण कर रहे थे. मना करने पर इन लोगों ने मारपीट किया एवं पॉकेट से 15000 नगद एवं आभूषण छीन लिया.