17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन समपार फाटकों पर बनेगा अंडरग्राउंड रास्ता

मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकिटयागंज रेलखंड की तीन गुमटियों पर अंडरग्राउंड पासिंग मार्ग बनेंगे. रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद रेलवे इंजीिनयरिंग विभाग निर्माण कार्य की तैयारी में जुट गया है. रेलखंड की चिह्नित तीन गुमटियों पर निर्माण का खाका तैयार कर लिया गया है. सब-वे निर्माण में तैयार ड्राइंग मॉड्यूल पर इंजीनियरों की टीम ने […]

मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकिटयागंज रेलखंड की तीन गुमटियों पर अंडरग्राउंड पासिंग मार्ग बनेंगे. रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद रेलवे इंजीिनयरिंग विभाग निर्माण कार्य की तैयारी में जुट गया है. रेलखंड की चिह्नित तीन गुमटियों पर निर्माण का खाका तैयार कर लिया गया है. सब-वे निर्माण में तैयार ड्राइंग मॉड्यूल पर इंजीनियरों की टीम ने काम शुरू कर दिया है. इस प्लान के तहत रेल पटरियों के नीचे से आवागम न

तीन समपार फाटकों
लिए रास्ता तैयार किया जायेगा. सब-वे की मॉड्यूल ऊंचाई लिमिटेड होगी. जहां आम आदमी के अलावे वाहनों के आवागम की व्यवस्था होगी. इससे समपार फाटकों पर आये दिन होनेवाली घटनाओं पर िवराम लगने की उम्मीद है. निर्माण को लेकर तैयार कार्ययोजना को बापूधाम मोतिहारी रेलवे इंजीनियरिंग सेल अमलीजामा पहनाने में लग गयी है.
लखनऊ में तैयार हुई मॉड्यूल डिजाइन
समपार फाटकों पर सब-वे निर्माण को तैयार मॉड्यूल डिजाइन लखनऊ में तैयार हुई है. रेलवे कार्य एजेंसी आरडीएसओ लखनऊ ने निर्माण का खाका तैयार किया है. इसकी ड्राइंग कॉपी समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय की ओर से बापूधाम मोतिहारी एइएन कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी है.
इन फाटकों पर बनेगा सब-वे
मुजफ्फरपुर-मोतिहारी के बीच एलसी गेट संख्या 116 मोतीपुर-कांटी, एलसी 123 मोतीपुर-महवल व एससी 140 चकिया-पीपरा स्टेशन के बीच रेलवे फाटक पर लिमिटेड हाइट के सब-वे का निर्माण होगा. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद रेलवे इंजीनियरिंग सेल तैयारी में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें